इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में 13 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच मैच चेन्नई के एमस चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। केकेआर के इरादे पांच बार की चैंपियन मुंबई से पुराना हिसाब चुकता करने के होंगे। मुंबई के खिलाफ पिछले 12 में से केकेआर ने सिर्फ एक मैच जीता है। आईपीएल में मुंबई के खिलाफ उसका रिकॉर्ड 6-21 का रहा ह। अब मुकाबला ऑयन मोर्गन और रोहित शर्मा की कप्तानी का भी है। रोहित की टीम आदतन पहला मैच टूर्नामेंट का हार गई है तो दूसरी ओर केकेआर ने जीत के साथ दमदार शुरुआत की है।
पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से दो विकेट से हारी मुंबई की नजरें जीत की राह पर लौटने पर लगी होंगी। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के मैच में मंगलवार को चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस लय को कायम रखने के इरादे से उतरेगी।
मुंबई का बल्लेबाजी मजबूत पक्ष है जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिक़ॉक जैसे सलामी बल्लेबाज शामिल हैं। अपने खेल में लगातार सुधार कर रहे सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन भी बल्लेबाजी की जान हैं। ऑलराउंडर हार्दिक और क्रुणाल और वेस्टइंडीद के कीरोन पोलार्ड की मौजूदगी से उनका मिडिल ऑर्डर बेदह मजबूत दिखता है। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और नाथन कुल्टर नाइल जैसे शानदार बॉलर हैं। मुंबई इंडियंस की कमजोरी उसकी स्पिन बॉलिंग है।
केकेआर में बांग्लादेश के स्टर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और बेन कटिंग के आने से उन्हें सुनील नरेन और आंद्रे रसेल के अच्छे बैकअब मिल गए हैं। टी में अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह हैं, जिनका अनुभव मैच में काफी काम आएगा। केकेआर के पास प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में अच्छा युवा तेज गेंदबाज है, लेकिन एक सबकी निगाहें ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार पैट कमिंस पर है।