हालांकि क्रुणाल पंड्या मुंबई इंडियंसका हिस्सा शुरुआत से ही हैं, लेकिन इस बार वनडे की टीम इंडिया में धमाकेदार डेब्यू से उनका हौंसला सातवें आसमान पर है। उनसे उम्मीद की जा रही है कि उनका इस बार का प्रदर्शन बेहतर रहेगा।
क्रुणाल पंड्या ने साल 2016में आईपीएल में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात लायंस के खिलाफ खेला था। लीग में उनका पहला शिकार बने थे दिनेश कार्तिक। अपने पहले मुकाबले में उन्होंने चार ओवर में 20रन देकर एक विकेट हासिल किया था और 11गेंदों में 20रन बनाए थे।
क्रुणाल पंड्या टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। मुंबई इंडियंस हमेशा से ही पंड्या भाईयों को अपनी टीम के लिए अहम बताया है। उन्हें टीम का कोर हिस्सा मानते हैं। क्रुणाल ने भी टीम को निराश नहीं किया। कभी गेंदबाजी से कभी बल्लेबाजी तो कभी अपनी फील्डिंग से वह हमेशा ही टीम के उपयोगी साबित हुए हैं। डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने फ्रेंचाइजी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। साल 2016में जब वह दो करोड़ रुपए बिके तब उनकी बेस प्राइस केवल 20लाख रुपये थी। हार्दिक पहले ही इस टीम के साथ जुड़ चुके थे। क्रुणाल की गिनती आईपीएल में सबसे बड़ी बोली वाले अनकैप्ड प्लेयर्स में होती थी।
तीन साल तक अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने आखिकार इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू का मौका मिला। उन्होंने पहले ही वनडे मैच में अर्धशतक लगाया था। अपने शानदार डेब्यू के बाद वह अब आईपीएल के लिए भी तैयार हैं और पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे। वह अब तक 18 इंटरनेशनल टी20 मैच खेल चुके हैं। इनमें उन्होंने 121 रन बनाए हैं और 14 विकेट लिए हैं। वहीं आईपीएल और बाकी घरेलू टी20 मैचों में उन्होंने 1524 रन बनाने के साथ ही 89 विकेट लिए हैं।