Hindi News

indianarrative

IPL 202, MI vs CSK: पोलार्ड की पावर ने पलट दिया मैच, मुंबई ने IPL में सबसे बड़ा टारगेट किया चेज, चेन्नई को 4 विकेट से दी शिकस्त

IPL 2021, MI vs CSK

IPL 2021सीजन के 27वें मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4विकेट से हरा दिया। यह मुंबई का टारगेट चेज करते हुए सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उन्होंने 2017में पंजाब किंग्स के खिलाफ 199 रन चेज किए थे। मुंबई ने चेन्नई को पिछले 9मैच में 7वीं बार हराया। कीरोन पोलार्ड ने 34बॉल पर 87रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। पोलार्ड के 34गेंदों पर 6चौकों और 8छककों से बनाए नाबाद 87रनों से मुंबई ने एक ऐसा मुकाबला अपनी झोली में डाला, जिसने न केवल उसके चाहने वालों को खुशी से सराबोर कर दिया बल्कि यह ऐसी जीत रही, जो पिछले मैचों में हार झेलने वाली मुंबई इंडियस की कहानी को यहां से पूरी तरह से बदल सकती है।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 218 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई ने 6 विकेट गंवाकर 219 रन बनाकर मैच जीत लिया। आखिरी ओवर में MI को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और लुंगी एनगिडी बॉलिंग कर रहे थे। पोलार्ड ने पहली 5 बॉल पर 2 चौके और 1 छक्का लगाया। आखिरी बॉल पर टीम को 2 रन चाहिए थे। एनगिडी ने यॉर्कर फेंकी, जिसे पोलार्ड ने लॉन्ग ऑन पर खेला और दौड़कर 2 रन पूरे कर लिए।

इसके पहले अंबाती रायडू ने दिल्ली के मैदान में आग लगा दिया। रायडू ने मुंबई के गेंदबाजों पर हमला कर दिया और ताबातोड़ 72 रन ठोक डाले। रायडू ने IPL में 20वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने सिर्फ 20 बॉल पर फिफ्टी पूरी की।

मोइन अली और फैफ डे प्लेसी ने पहले ओवर में ही गायकवाड़ के आउट होने के बाद चेन्नई को इससे उबारते हुए दसवें ओवर के पार ले गए। लेकिन पारी का 12वां ओवर चेन्नई के लिए जी का जंजाल बनकर आया और इसमें पोलार्ड ने पहले फैफ डु प्लेसिस और सुरेश रैना को सस्ते में आउट करके उसकी पावर को जोर का झटका दिया। इससे पहले चेन्नई ने मोइन अली (58) के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवाया। मोइन अली ने 33 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ा। और उन्होंने फैफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर चेन्नई को खराब शुरुआत से उबारा। चेन्नई की शुरुआत खराब रही और शानदार फॉर्म में चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए।

आज के मैच में मुंबई के कप्तान रोहित ने जयंत यादव और नाथन कुल्टर नाइल की जगह धवल कुलकर्णी और ऑलराउंडर जिमी नीशम को प्लेइंग-11 में शामिल किया। ​​वहीं, चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया था।