पंजाब किंग्स के आईपीएल के कल के मैच में बैंगलोर को हरा दिया। शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब की टीम ने कोहली की टीम को हराया। पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 34 रनों से शिकस्त देकर सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। बैटिंग से लेकर बॉलिंग और फील्डिंग तक, टीम का प्रदर्शन जबरदस्त रहा। हालांकि जीत के बाद पंजाब के लिए एक बुरी खबर आई। टीम तेज गेंदबाज राइली मेरेडिथ (Riley Meredith) मैच खत्म होने से ठीक पहले चोटिल होकर वापस लौट गए और अब टीम के सामने उनकी फिटनेस एक चुनौती होगी।
पिछले तीन मैचों में बाहर बैठने के बाद मेरेडिथ की बैंगलोर के खिलाफ शुक्रवार शाम वापसी हुई और मेरेडिथ ने अपनी रफ्तार की धार से दिखा दिया कि पंजाब ने उन पर क्यों इतनी रकम खर्ची। मेरेडिथ ने पहला ओवर कराया और इसमें ही विराट कोहली का काफी परेशान किया। फिर अपने दूसरे ओवर में तो मेरेडिथ ने तूफानी रफ्तार से देवदत्त पडिक्कल को बोल्ड कर दिया। पडिक्कल का ऑफ स्टंप उखड़कर जमीन पर गिर गया।
ओवर की दूसरी गेंद पर RCB के काइल जैमीसन ने गेंदबाज की ओर करारा प्रहार किया। इससे पहले की अपने फॉलोथ्रू में मेरेडिथ संभल पाते, गेंद सीधे उनके दाएं घुटने के पास जोर से लगी। इसके चलते मेरेडिथ मैदान पर ही बैठ गए और टीम के फीजियो उनको देखने आए। फिर तय हुआ कि मेरेडिथ आगे गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे और वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए। इस सीजन से पहले नीलामी में 8 करोड़ की कीमत देकर खरीदे गए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मेरेडिथ ने शुक्रवार को बैंगलोर के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की. हालांकि, इस सीजन में डेब्यू कर रहे इस तूफानी गेंदबाज की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. शुरुआती 3 मैचों में बल्लेबाजों ने उनकी जमकर धुनाई की थी और वह अपनी रफ्तार से विरोधी टीमों को छकाने में सफल नहीं हो पाए थे। कल के मैच में अच्छी गेंद फेंक रहे थे लेकिन अब चोटिल हो गए हैं।