Hindi News

indianarrative

IPL 2021 Rajasthan Royals: तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी जख्मी, आईपीएल शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका

आईपीएल 2021, राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर भी बाहर बैठेंगे!

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के बाद अब राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर भी फिल्हाल टीम से बाहर रहेंगे। उम्मीद है कि वो दूसरे हाफ में ही आईपीएल में शामिल हो सकेंगे। जोफ्रा आर्चर के स्थान पर अब क्रिस मौरिस गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।

आर्चर की अनुपस्थिति में टीम में शामिल हुए नये खिलाड़ी मौरिस तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करने को तैयार हैं। उन्होंने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं आईपीएल में जिस भी टीम के लिये खेला हूं, मेरी भूमिका नयी गेंद और डेथ ओवर में गेंदबाजी करने की रही है। इसमें कोई बदलाव नहीं होता। टीम में हमेशा तेज गेंदबाज मिले हैं और मैं इसमें सहायक की भूमिका निभाता हूं।’’

मौरिस ने कहा,‘‘अगर मैं गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करूंगा तो यह नयी भूमिका नहीं होगी और अगर मैं इसमें सहायक की भूमिका निभाता हूं तो भी यह मेरे लिये नयी नहीं होगी। लेकिन जब आप आक्रमण की अगुआई करते हो तो इसमें थोड़ी जिम्मेदारी होती है। लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि यह मेरे लिये कुछ अलग चीज नहीं होगी।’’

राजस्थान रॉयल्स ने पिछले महीने इस दक्षिण अफ्रीकी आल राउंडर को 16.25 करोड़ रूपये की राशि में खरीदा था जिससे वह आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाले खिलाड़ी बन गये थे।

जब महंगे खिलाड़ी के ‘टैग’ से होने वाले दबाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह सामान्य ही है कि जब इस तरह का कुछ होता है तो थोड़ा दबाव तो होता है। अगर मैं कहूं कि दबाव नहीं है तो यह झूठ होगा लेकिन मैं बीते समय में भी भाग्यशाली रहा हूं कि मैं काफी बड़ी राशि में ही बिकता रहा हूं।’’