आईपीएल की शुरुआत कल से हो रही है। सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हैं। इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स पर सबकी नजर होगी। इस बार रॉयल्स ने अपनी राणनीति बदली है। टीम की कमान एक युवा खिलाड़ी को दी है। टीम से रिलीज किए गए स्टीव स्मिथ की जगह संजू सैमसन को कप्तान बनाया गया है जबकि कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड को बाहर करके श्रीलंका के पूर्व महान क्रिकेटर कुमार संगकारा को टीम का निदेशक बनाया गया है। राजस्थान के बेड़े में इस बार आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी भी शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को 16 करोड़ 25 लाख रुपये की भारी भरकम राशि में खरीदा।
पिछले सत्र के टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आर्चर चोट के कारण आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर हो गए हैं, जिससे टीम को झटका लगा है। टीम को अपने पहले मैच में 12 अप्रैल को मुंबई में पंजाब किंग्स (PK) से भिड़ना है। टीम के मजबूत पक्ष की बात करें तो उसके पास कई आक्रामक बल्लेबाज हैं। जोस बटलर और बेन स्टोक्स के रूप में टीम के पास दो मैच विजेता खिलाड़ी हैं, जबकि सैमसन में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। टीम के पास दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और मॉरिस के रूप में दो आक्रामक बल्लेबाज हैं। वहीं पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने बड़े शॉट खेलने की अपनी क्षमता दिखाई है।
संगकारा बनाएंगे रणनीति
संगकारा के रूप में रॉयल्स के पास एक मजबूत रणनीतिकार हैं, जिनके पास बांटने के लिए काफी क्रिकेट अनुभव है। टीम में हालांकि बड़े भारतीय खिलाड़ी नहीं है। टीम को रियान पराग, तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों पर निर्भर होना पड़ रहा है।रॉयल्स ने कुछ खिलाड़ियों को भारी भरकम राशि में खरीदा था उसमें स्टोक्स ही खरे उतर पाए हैं।
नया कप्तान
सैमसन की फॉर्म और निरंतरता पर हमेशा सवाल उठता रहा है। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में मिले कुछ मौकों को भुनाने में भी नाकाम रहे। यह उनके पास हालांकि अपना कौशल और नेतृत्व क्षमता दिखाने का शानदार मौका होगा, जिससे राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की उनकी दावेदारी मजबूत हो सकती है। सैमसन को कप्तानी का अधिक अनुभव नहीं ऐसे में बटलर और बेन स्टोक्स की भूमिका काफी बढ़ जाएगी।
टीम इस प्रकार-
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, बेन स्टोक्स, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, मयंक मार्कंडेय, जोफ्रा आर्चर, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव और आकाश सिंह।