Hindi News

indianarrative

रोहित शर्मा से भिड़ने से पहले विराट कोहली ने भड़काए शोले, शाहरुख खान के स्टाइल में बोले ‘चक दे’

Virat Kohli

कल से आईपीएल का शुरुआत होने जा रहा है। 7 दिनों के क्वारनटीन के बाद विराट कोहली अपनी टीम के साथ जुड़ चुके हैं। कल यानी शुक्रवार को ही आईपीएल का पहला मैच खेला जाना है। यह मैच कोहली और रोहित शर्मा की टीम के बीच है। आईपीएल का पहला ही मैच रोमंचक होने वाला है।  मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच से पहले  ने खिलाड़ियों को स्पीच दी। कोहली ने अपने संबोधन में ट्रेनिंग सेशन में मेहनत और समय का सही इस्तेमाल करने का सही इस्तेमाल करने का महत्व बताया। कोहली ने कहा कि आरसीबी का पूरा मैनेजमेंट खिलाड़ियों के साथ है। 

दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली और टीम की तैयारियों का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें टीम के अंदर हिम्मत और हौसला भरते देखा जा सकता है। विराट कोहली ने इस वीडियो में कहा है कि सभी खिलाड़ियों को टीम मैनेजमेंट का सपोर्ट है, इसलिए वो अपना नेचुरल गेम खुलकर खेलें।

टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कोहली ने खिलाड़ियों को बॉलीवुड फिल्म 'चक दे' की स्टाइल में खिलाड़ियों को स्पीच दी। कोहली ने कहा, 'जो भी नए खिलाड़ी आरसीबी से जुड़े हैं, उनका स्वागत है। पहले की तरह इस सीजन में भी टीम का माहौल और एनर्जी शानदार रहेगी। आप सभी से मैं सिर्फ ये उम्मीद करता हूं कि आप लोग मैदान पर अपने समय का सही इस्तेमाल करेंगे। वो चाहे प्रैक्टिस सेशन ही क्यों न हो। मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोग एनर्जी दिखाएंगे। हम एनर्जी के साथ खेलते आए हैं और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।' 

 

नेट में की बल्लेबाजी

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने आईपीएल के शुरू होने से पहले पहली बार नेट्स में बल्लेबाजी की। दोनों खिलाड़ियों ने बुधवार को 7 दिन का क्वारनटीन पूरा किया। IPL 2020 में RCB प्ले ऑफ तक तो पहुंची थी लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी। इस बार कोहली की ख्वाहिश उसी अधूरे रह गए काम को पूरे करने की है।