Hindi News

indianarrative

Video: स्वीप, स्विच हिट से मैक्सवेल ने बैंगलोर के कैंप में मचाया तहलका, कोहली के भरोसेमंद गेंदबाज को घुमा घुमा कर पीटा

IPL 2021

आईपीएल की शुरुआत होने में मात्र तीन दिन बचे हैं। सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई हैं। आईपीएल का आगाज धमाकेदार होने वाला है। पहला मैच आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यानी की विराट कोहली और रोहित शर्मा आमने-सामने होंगे। यह मैच 9 अप्रैल को चेन्नई में खेला जाएगा। बैंगलोरने इस बार टीम में कई बदलाव किए हैं। कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है तो कई खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। नीलामी में आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) पर काफी पैसा बहुत खर्च किया है। मैक्सवेल ने प्रैक्टिस मैच में दिखा भी दिया है कि वह किस तरह से इस बार अपने प्रदर्शन में सुधार करेंगे।

पिछले लगातार 2 सीजन में खिताब जीत चुकी मुंबई इस बार भी सबसे मजबूत दावेदार के तौर पर उतरेगी। ऐसे में बैंगलोर के लिए शुरुआत ही बेहद मुश्किल होने वाली है। ऐसे में बैंगलोर के अच्छे प्रदर्शन के लिए जरूरी है कि सभी खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन करते रहें। विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज लगातार ये काम करते रहे हैं, लेकिन अब टीम को अपने नए सुपरस्टार ग्लेन मैक्सवेल से भी जबरदस्त खेल की उम्मीद और जरूरत रहेगी।

 

चेन्नई में चल रहे बैंगलोर के ट्रेनिंग कैंप में अभ्यास मैच के दौरान मैक्सवेल बल्लेबाजी करते दिखे। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कई बड़े शॉट लगाए। RCB ने उनकी बल्लेबाजी का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया। इस वीडियो में सबसे खास था मैक्सवेल का रिवर्स स्वीप और स्विच हिट, जिसका उन्होंने सबसे ज्यादा अभ्यास किया।

मैक्सवेल का पिछला सीजन पंजाब किंग्स के साथ बेहद खराब रहा था। इसके बावूजद RCB ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को 14.25 करोड़ की भारी कीमत के साथ खरीदा है। ऑस्ट्रेलियाई जर्सी में खेलते हुए मैक्सवेल हमेशा से ही खतरनाक प्रदर्शन करते रहे हैं, लेकिन IPL में उनका ये प्रदर्शन कभी भी उस स्तर को नहीं छू सका है। इसलिए RCB को उनसे बेहतर प्रदर्शन करवाने की भी चुनौती है।