Hindi News

indianarrative

IPL 2021: RCB ने बदल दिए खिलाड़ी और कोच, Team India को नचाने वाले खिलाड़ी को किया शामिल

IPL 2021

आईपीएल की शुरुआत होने वाली है। टीमें इसकी तैयारी में लग गई है। कुछ टीम यूएई पहुंच चुकी है। इसके पहले कई विदेशी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में रिपलेस्मेंट का दौर जारी है। पंजाब किंग्स ने इस दिशा में पहला कदम उठाते हुए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस को शामिल करने का ऐलान किया है। वहीं अब विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी अपने दो विदेशी खिलाड़ियों के बदलाव के तौर पर नए नामों का ऐलान कर दिया है।

आरसीबी के खिलाड़ी केन रिचर्डसन और स्पिनर एडम जैम्पा यूएई में नहीं खेलेंगे। इसके चलते RCB 3 नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर लिया है। फ्रेंचाइजी ने शनिवार को जानकारी दी कि उसने सिंगापुर के बल्लेबाज टिम डेविड, श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिन्दु हसारंगा और श्रीलंका के ही पेसर दुष्मंता चमीरा को यूएई में होने वाले मुकाबलों के लिए टीम में शामिल कर लिया है।

 

तेज गेंदबाज चमीरा ने हाल ही में भारत के खिलाफ हुई वनडे और टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था। उन्हें केन रिचर्डसन की जगह भरने के लिए शामिल किया गया है। रिचर्डसन ने इस सीजन की शुरुआत में कुछ मुकाबले खेले थे, लेकिन कोरोनावायरस के खतरे के कारण जैम्पा के साथ बीच में ही छोड़कर देश वापस लौट गए थे।

चमीरा ने हाल में ही श्रीलंका में सबको प्रभावित किया था। अपनी स्पिन से भारत के अनुभवहीन बल्लेबाजों को फंसाया था। टी20 सीरीज में हसारंगा प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। बता दें कि RCB में फिलहाल काफी बदलाव हुए हैं। टीम के मुख्य कोच साइमन कैटिच ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैटिच पिछले साल ही टीम के कोच बने थे। उनकी गैरहाजिरी में टीम के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे।