आईपीएल की शुरुआत होने वाली है। टीमें इसकी तैयारी में लग गई है। कुछ टीम यूएई पहुंच चुकी है। इसके पहले कई विदेशी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में रिपलेस्मेंट का दौर जारी है। पंजाब किंग्स ने इस दिशा में पहला कदम उठाते हुए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस को शामिल करने का ऐलान किया है। वहीं अब विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी अपने दो विदेशी खिलाड़ियों के बदलाव के तौर पर नए नामों का ऐलान कर दिया है।
आरसीबी के खिलाड़ी केन रिचर्डसन और स्पिनर एडम जैम्पा यूएई में नहीं खेलेंगे। इसके चलते RCB 3 नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर लिया है। फ्रेंचाइजी ने शनिवार को जानकारी दी कि उसने सिंगापुर के बल्लेबाज टिम डेविड, श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिन्दु हसारंगा और श्रीलंका के ही पेसर दुष्मंता चमीरा को यूएई में होने वाले मुकाबलों के लिए टीम में शामिल कर लिया है।
🔊 ANNOUNCEMENT 🔊
We’re thrilled to welcome Sri Lankan all-rounder Wanidu Hasaranga to the RCB Family for the second leg of #IPL 2021 in UAE. He replaces Adam Zampa. #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #NowAChallenger pic.twitter.com/nEf6mtRcNt
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 21, 2021
तेज गेंदबाज चमीरा ने हाल ही में भारत के खिलाफ हुई वनडे और टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था। उन्हें केन रिचर्डसन की जगह भरने के लिए शामिल किया गया है। रिचर्डसन ने इस सीजन की शुरुआत में कुछ मुकाबले खेले थे, लेकिन कोरोनावायरस के खतरे के कारण जैम्पा के साथ बीच में ही छोड़कर देश वापस लौट गए थे।
चमीरा ने हाल में ही श्रीलंका में सबको प्रभावित किया था। अपनी स्पिन से भारत के अनुभवहीन बल्लेबाजों को फंसाया था। टी20 सीरीज में हसारंगा प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। बता दें कि RCB में फिलहाल काफी बदलाव हुए हैं। टीम के मुख्य कोच साइमन कैटिच ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैटिच पिछले साल ही टीम के कोच बने थे। उनकी गैरहाजिरी में टीम के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे।