Hindi News

indianarrative

IPL 2021: हाई वोल्टेज मैच के लिए हो जाइए तैयार, आज वानखेड़े में आखिरी बार भिड़ेंगे धोनी और कोहली!

IPL 2021 RCB vs CSK

आईपीएल का पहला चरण अपने अंतिम पडाव पर है। रविवार को हाई वोल्टेज भिड़ंत होने वाली है। डबल हेडर मुकाबले में पहली भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगी। दोनों ही टीमें इस सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं और अंक तालिका में शीर्ष दो स्थानों पर मौजूद हैं। कोहली की टीम आरसीबी ने अब तक अपने सभी मैच जीते हैं। वहीं धोनी की सीएसके भी पहला मैच हारने के बाद लगातार तीन मुकाबले जीती है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह सीजन का आखिरी मुकाबला भी होगा।

चेन्नई की बल्लेबाजी इस बार काफी मजबूत नजर आ रही है। मोईन अली, सुरेश रैना के टीम से जुड़ने के बाद अब टीम की बल्लेबाजी और मजबूत हो गई है। अगर देखा जाए तो टीम में 10वें नंबर तक शॉट खेलने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं। गेंदबाजी में भी दीपक चाहर पावरप्ले में विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान कर रहे हैं।

वहीं विराट की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस बार बिल्कुल अलग अंदाज में खेल रही है। बल्लेबाजी क्रम में बदलाव और मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी के फॉर्म में होने से उसकी बल्लेबाजी और मजबूत हुई है। आरसीबी की गेंदबाजी भी काइल जेमिसन और हर्षल पटेल के आने से मजबूत हुई है। वहीं सिराज का फॉर्म भी टीम के लिए काफी अहम साबित हो रहा है। 

IPL में अब तक CSK की टीम RCB के मुकाबले अधिक मैच जीतने में सफल रही है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 26 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें CSK ने 16 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ RCB सिर्फ नौ मैच ही जीत सकी है। इसके अलावा एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है। वहीं पिछले सीजन में आपस में हुए मुकाबलों में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते थे।

 

संभावित एकादश-

आरसीबी

देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, काइल जेमिसन, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, केन रिचर्डसन

सीएसके

ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, एमएस धोनी, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी एनगिडी