आईपीएल में इस सीजन के 16 मुकाबले मे आसीबी और आरआर का मुकाबला हो रहा है। राजस्थान रायल के 4 विकिट गिर चुके है। विराट कोहली ने जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। टॉस के समय कुछ फनी मूमेंट भी देखने को मिले। कोहली को विश्वास ही नहीं हुआ कि टॉस उन्होंने जीता है। लेकिन जब उन्हें पता चला तो वो हंसते हुए आगे आए। संजू सैंमसन को पीछे किया और पहले बॉलिंग का ऐलान किया। राजस्थान रॉयल्स ने एक परिवर्तन किया है। टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स अबतक तीन मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है जबकि उसे दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में राजस्थान के सामने आत्मविश्वास से लबरेज आरसीबी की कड़ी चुनौती है।
राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिये हैं. बैंगलोर को जीतने के लिये 178 रनों का लक्ष्य मिला है। शुरुआत में जल्दी विकेट चटकाने के बाद राजस्थान की टीम ने अच्छा स्कोर बनाया है।
हालांकि राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन अपने पहले ही मैच में शतक लगा चुके हैं लेकिन इसके बाद वह अगले दो मैचों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एक बार फिर से संजू सैमसन के बल्ले से विस्फोटक पारी देखने को मिलेगी।
दूसरी तरफ आरसीबी के लिए विराट कोहली का बल्ला अबतक खामोश रहा है लेकिन ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स अपने पूरे लय में है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।.