Hindi News

indianarrative

IPL 2021 RR vs DC: ऋषभ पंत के सामने होंगे संजु सैमसन, जानिए आंकडों में कौन है किसपर भारी

RR vs DC

आईपीएल में आज दिल्ली के सामने राजस्थान होगी। मुंबई में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। राजस्थान की टीम पहले मुकाबले में दिल तोड़ने वाली हार के बाद आत्मविश्वास से भरे दिल्ली कैपिटल्स के सामने होगी। यह मैच काफी मजेदार होने वाला है। एक तरफ ऋषभ पंत होंगे तो दूसरी तरफ संजु सैमसन। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कप्तान ऋषभ पंत के नेतृत्व में शानदार शुरुआत करते हुए अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 7 विकेट से हराया, लेकिन रॉयल्स को सोमवार रात बड़े स्कोर वाले करीबी मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 4 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी।

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कप्तान पंत के नेतृत्व में शानदार शुरुआत करते हुए अपने पहले मैच में चेन्नै सुपरकिंग्स को सात विकेट से हराया। दिल्ली की टीम में साउथ अफ्रीकी पेसर कागिसो रबाडा और एनरिच नॉर्त्जे की वापसी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन मैच की पूर्व संध्या पर कोरोना रिपोर्ट को लेकर सस्पेंस पैदा हो गया। इन दो बोलर्स के लौटने से दिल्ली का बोलिंग अटैक और मजबूत होने की उम्मीद है। पिछले मैच में दिल्ली की टीम ने बल्लेबाजों की मददगार पिच पर चेन्नै को 200 से कम के स्कोर पर रोका था।

IPL में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले मैच में ऋषभ पंत ने सिर्फ 5 मैचों में 178।57 की स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 छक्के और 18 छक्के लगाए हैं। वहीं संजू सैमसन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले 11 मुकाबलों में 125।98 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 160 रन बनाए हैं। विकेट के आगे ही नहीं पीछे भी पंत का पलड़ा सैमसन पर भारी है। पंत ने 46 इनिंग में 54 शिकार किए हैं, जिनमें 43 कैच और 11 स्टंपिंग शामिल है। जबकि सैमसन ने 46 इनिंग में सिर्फ 36 शिकार किए हैं। 30 कैच और 6 स्टंपिंग के साथ। दोनों खिलाड़ियों के ओवरऑल IPL रिकॉर्ड को खंगालें तो भी पंत, सैमसन पर बीस नजर आते हैं। पंत ने 69 मैचों में 2094 रन बनाए हैं 35.41 की औसत और 151.73 की स्ट्राइक रेट के साथ। वहीं सैमसन ने 108 मैचों में 2703 रन बनाए हैं 28.75 की औसत से।

आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक (2008-2020) 22 मुकाबले हुए हैं। दोनों टीमों ने 11-11 मैच जीते हैं। पिछले 5 मैचों में दिल्ली का पलड़ा भारी रहा। उसने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले पांचों मैच जीते।