RR vs PBKS Score, IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को पंजाब किंग्स के साथ जारी आईपीएल के 14वें सीजन के अपने पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंजबाजी करने का फैसला किया। किंग्स पंजाब ने निर्धारित 20ओवर में 6विकेट के नुकसान पर 221रन बनाए।
राजस्थान को जीत के लिये आखिरी गेंद पर पांच रनों की दरकार थी। लेकिन संजू सैमसन अर्शदीप सिंह की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर आउट हो गये। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 12चौके और सात छक्के लगाये। इसी के साथ पंजाब की टीम ने ये मैच 4रनों से जीत लिया। इस मैच में संजू सैमसन ने शतक जड़ा (119रोन 63गेंद) लेकिन उनका शतक काम नहीं आया और टीम को हार का समाना करना पडा़।
पंजाब ने दिया था 222रनों का लक्ष्य
पंजाब किंग्स ने राजस्थान को जीत के लिए 222रनों का टारगेट दिया था। आखिरी ओवर में पंजाब के दो विकेट गिरे केएल राहुल 50गेंदों पर 91रनों की शानदार पारी खेली, हालांकि 91रन बनाकर वो आउट हो गए। केएल राहुल ने सात चौके और पांच छक्के लगाए। उसके बाद आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में रिचर्डसन बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए। चेतन सकारिया ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने केवल पांच रन दिए और 2विकेट चटकाए।
पंजाब किग्स के बल्लेबाज दीपक हुडा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सिर्फ 20 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। वह आईपीएल में किसी अनकैप्टड खिलाड़ी द्वारा दूसरी सबसे तेज हाफ सेंचुरी बनाने वाले बन गए। इससे पहले मुंबई इंडियंस के ईशान किशन ने 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कोलकाता में 17 गेंद पर हाफ सेंचुरी लगाई थी।