Hindi News

indianarrative

IPL 2021: गुरु, चेले में होगी भिड़ंत, आज आमने-सामने होंगे धोनी और पंत, ये मैच नहीं ‘दंगल’ होगा

धोनी और पंत होंगे आमने-सामने

आईपीएल के पहले मैच ही रोमंच से भरा था। सांसे रोक देने वाले मैच में बैंगलोर को मुंबई के खिलाफ आखिरी गेंद पर जीत मिली। दर्शकों से पहले मैच का खुमार उतरा नहीं की आज एक और हाई बोल्टेज मैच होने वाला है। सीजन का दूसरा मैच गुरु और चेले के बीच होने वाला है।  गुरु यानी एमएस धोनी (MS Dhoni), जिनके हाथों में होगी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कमान और चेला यानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant), जो संभाले दिखेंगे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की बागडोर।

ऋषभ पंत पहले ही कह चुके हैं कि उन्होंने जो कुछ भी पैतरे धोनी से सिखें हैं सारे उनके खिलाफ इस्तेमाल कपने वाले हैं। यानी की मैच में मजा आने वाला है। ये तो मुंबई के वानखेड़े मैदान पर होने वाले मुकाबले के बाद ही पता चलेगा कि कौन किसपर भारी बैठता है।

पंत और धोनी एक समान

धोनी और पंत दोनों एक समान काबिलियत रखते हैं। दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। दोनों अपनी-अपनी टीमों के कप्तान हैं। दोनों मैच विनर हैं। दोनों फिनिशर हैं और विकेट के पीछे और आगे से मैच पलटने का दमखम रखते हैं। पंत ने कीपिंग के कई सारे दांव पेंच धोनी से सीखे हैं। ऐसे में आज का मुकाबला गुरु के सामने चेले के लिए किसी बड़े इम्तिहान से कम नहीं रहने वाला।

कौन किस पर भारी

दोनों टीम के खिलाड़ियों की बात करें तो धोनी IPL 2020 के बाद सीधा इस IPL में उतर रहे हैं। तो रवींद्र जडेजा भी इंजरी की वजह से लंबे वक्त से दूर हैं। फैफ डू प्लेसी ने भी PSL के बाद बल्ला नहीं उठाया है। हालांकि, सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा के जुड़ने से इस सीजन टीम को मजबूती मिली है। दूसरी ओर, दिल्ली का हर खिलाड़ी IPL 2021 उतरने से पहले कोई न कोई मैच खेल चुका है। पृथ्वी शॉ, शिखर धवन सभी प्रचंड फॉर्म में हैं। और, आज अपना दमखम दिखा सकते हैं।

IPL की पिच पर अब तक दोनों टीमें कुल 23 बार टकराई हैं, जिसमें 15 बार धोनी के धुरंधर विजयी रहे हैं तो 8 मौकों पर दिल्ली के वारे-न्यारे हुए हैं। भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमें 18 बार आमने सामने हुई हैं। इनमें 13 बार CSK विजयी रही है, जबकि सिर्फ 5 में ही दिल्ली का दम दिखा है।