आईपीएल 2022 को लेकर तैयारियां शुरु हो गई हैं। ये सीजन काफी जोरदार रहने वाला हैं, क्योंकि अगले साल इस लीग में 2 नई टीमों को एंट्री दी जा रही हैं। इसके लिए बीसीसीआई की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके पीछे का मकसद कमाई में इजाफा करना हैं। बीसीसीआई ने दो नई टीमों के लिए 2000 करोड़ की बेस प्राइस रखा है। हालांकि पहले नई टीमों के लिए बेस प्राइस 1700 करोड़ रुपये रखी गई थी, लेकिन इसे बढ़ा दिया गया और 2000 करोड़ रुपये तय किए गए।
बोर्ड को उम्मीद है कि बिडिंग वॉर के खत्म होने के तक ये कीमत 5000 करोड़ तक पहुंच जाएगी। नीलामी में शामिल होने वाली पार्टी को दस्तावेज खरीदने होंगे जिसकी कीमत 75 करोड़ रुपए रखी गई हैं। जिस कंपनी का सालाना टर्नओवर 3000 करोड़ रुपये का होगा उसी को नीलामी के दस्तावेज खरीदने की इजाजत होगी और वही कंपनी नई आईपीएल टीम खरीदने के योग्य होगी।
गौरतलब हैं कि नई टीम के आने से मैचों की संख्या में इजाफा होगा। सूत्रों के मुताबिक, अगले सीजन में आईपीएल में 74 मैच होंगे और यह सभी के लिए फायदे वाली स्थिति होगी। आईपीएल में फाइनेंस करने वालों के मुताबिक, तीन से ज्यादा कंपनियों को ग्रुप बनाने की इजाजत नहीं दी जाएगी, लेकिन अगर 3 कंपनियां साथ में आकर एक टीम के लिए बोली लगाना चाहती हैं तो ऐसा करने के लिए उनका स्वागत है।