आज से भारत का त्योहार यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन शुरू हो रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। वैसे इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है। गुरुवार को अहमदाबाद में खूब बरसात हुई थी, जिसके कारण खिलाड़ियों को अभ्यास करने में परेशानी हुई। इस दौरान सीएसके के खिलाड़ियों ने आराम किया और जलेबी-फाफड़ा का लुफ्त उठाया।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) सहित टीम के सभी खिलाड़ी बारिश के दौरान स्नैक्स का आनंद उठाते नजर आए। सीएसके ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें धोनी के साथ टीम फीजियो, दीपक चाहर, बेन स्टोक्स (Ben Stokes), डेवोन कॉन्वे और बाकी खिलाड़ी बारिश के मौसम में स्नैक्स में जलेबी, फाफड़ा, गाठिया खाते दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
मालूम हो कि एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। वहीं, इस बार टीम खूब पसीना बहा रही है, क्योंकि पिछले सीएसके का अच्छा नहीं रहा था। इस साल मिनी ऑक्शन में चेन्नई की टीम ने कुछ जबरदस्त खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। वैसे भी टीम में बेन स्टोक्स के आने से धोनी एंड कंपनी काफी मजबूत लग रही है। हालांकि, मुकेश चौधरी और काइल जेमीसन चोट के कारण इस सीजन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वॉड
एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिसांदा मगाला, अजय मंडल, भगत वर्मा।
ये भी पढ़े: IPL 2023: ओपनिंग सेरेमनी में ये बॉलवुड सितारें लगाएंगे जबरदस्त तड़का, जानें कब-कहां देख पाएंगे