Hindi News

indianarrative

IPL 2021, CSK vs PBKS: गेल-राहुल की आएगी आंधी या आज धोनी की ये तिकड़ी मचाएगी तबाही

CSK vs PBKS

आईपीएल अपने पूरे रोमंच पर है। हर मैच जोरदार हो रहा है। 8वें मैच में शुक्रवार को मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा। चेन्नई को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट से हराया, जबकि पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को चार रनों से मात दी थी।

ऐसे में जबकि शुक्रवार को पंजाब किंग्‍स और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Punjab Kings vs Chennai Superkings) की टीमें आमने-सामने होंगी तो एक दिलचस्‍प तथ्‍य पर नजरें रहेंगी। दरअसल बात एक ऐसी तिकड़ी की हो रही है जो कभी पंजाब के लिए आईपीएल (IPL) में खेली थी लेकिन अब महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स टीम का हिस्‍सा है। ऐसे में जब चेन्‍नई के लिए ये तीनों दिग्‍गज मैदान में उतरेंगे तो केएल राहुल की कप्‍तानी वाली टीम पंजाब किंग्‍स की परेशानी बढ़ना तो तय है। तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स में शामिल इन तीन खिलाडि़यों में टीम इंडिया के टेस्‍ट धुरंधर चेतेश्‍वर पुजारा, ऑस्‍ट्रेलिया के ऑलराउंडर सैम करन और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर  शामिल हैं।

अब ये तीनों पंजाब के खिलाफ मैदान में उतरते नजर आ सकते हैं। इनमें से सैम करन और शार्दुल ठाकुर तो नियमित रूप से चेन्‍नई की प्‍लेइंग इलेवन में नजर आते रहे हैं, लेकिन देखना होगा कि चेतेश्‍वर पुजारा मैदान पर उतर पाते हैं या नहीं। पुजारा इसी सीजन में चेन्‍नई की टीम से जुड़े हैं।

पंजाब किंग्स पहले मैच में छह विकेट पर 221 रन बनाने के बावजूद रॉयल्स के हाथों हार से बाल-बाल बची। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे केएल राहुल ने 50 गेंद में 91 रन बनाए, जबकि क्रिस गेल ने 28 गेंदों में 40 और दीपक हुड्डा ने 28 गेंद में 64 रनों का योगदान दिया । वही चेन्नई ने यहां पहले मैच में 7 विकेट पर 188 रन बनाए थे, जिसमें सुरेश रैना ने 54, मोईन अली ने 36 और सैम कुरेन ने 34 रनों का योगदान दिया था। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसी और धोनी उस मैच में नहीं चल सके थे।