Hindi News

indianarrative

आत्‍महत्‍या करने वाला था ये धुरंधर, आईपीएल ऑक्शन में करोड़ों में हुई नीलामी

Moises henriques

आईपीएल का ऑक्शन हो गया है। नीलामी के दौरान खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने जमकर पैसे लुटाए। सभी टीमों ने अपने-अपने हिसाब से खिलाड़ियों पर पैसे लगाए। नीलामी के दौरान कुछ प्लेयर पर काफी पैसे बरसे तो कुछ को काफी कम पैसे मिले। इस लिस्ट में ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्‍स का नाम भी आता है। वो इसलिए कि इस दिग्‍गज ऑलराउंडर ने अपने 12 साल के अतरराष्‍ट्रीय टी20 करियर में महज 14 ही मुकाबले खेले हैं। हालांकि इसके बावजूद हेनरिक्‍स को पंजाब की टीम ने 4.2 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि में खरीदा है।

हेनरिक्‍स को खरीदने के लिए पंजाब को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से कड़ी टक्‍कर मिली। हेनरिक्स की बात करें तो 2009 को दिल्ली में भारत के खिलाफ ही वनडे डेब्यू किया था। जहां तक उनके अंतरराष्‍ट्रीय टी20 करियर का सवाल है तो हेनरिक्‍स ने 15 फरवरी 2009 को सिडनी में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ डेब्‍यू किया था। तब से अब तक उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 12 साल में महज 14 टी20 मैच खेले हैं। इनमें उन्‍होंने 220 रन बनाने के अलावा 7 विकेट भी हासिल किए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में मोइजेस हेनरिक्‍स दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स, पंजाब किंग्‍स, कोलकाता नाइटराइडर्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्‍सा रह चुके हैं। आईपीएल में उन्‍होंने अब तक कुल 57 मैच खेले हैं, जिनमें उनके बल्‍ले से 969 रन निकले जबकि उन्‍होंने 38 बल्‍लेबाजों को पवेलियन की राह भी दिखाई। आईपीएल में वे 2016 में खिताब जीतने वाली हैदराबाद की टीम का हिस्‍सा रहे।

आत्महत्या का आया ख्याल

मोइजेस हेनरिक्‍स साल 2015 में हादसे का शिकार बने। इंग्लैंड में सर्रे के लिए खेलते समय वे टीम साथी रोरी बर्न्स से टकरा गए। इससे उनका जबड़ा फ्रेक्चर हो गया। वहीं, साल 2017 में हेनरिक्‍स डिप्रेशन में चले गए थे। शेफील्ड शील्ड में मैच के लिए जाते समय कार में उनके दिमाग में खुदकुशी के ख्याल आए। वे सोचने लगे कि अगर गाड़ी को खंभे से टकरा देंगे तो क्या होगा? क्या हो अगर गाड़ी को पलटा दे? लेकिन फिर उन्होंने डॉक्टर की मदद ली और इस बीमारी से उबर गए।

मोइजेस हेनरिक्‍स का जन्‍म 1 फरवरी 1987 को पुर्तगाल में हुआ। बाद में परिवार ऑस्ट्रेलिया आकर बस गया। यहीं से मोइजेस हेनरिक्‍स ने क्रिकेट की राह पकड़ी और इसमें करियर बनाया। हेनरिक्‍स साल 2014 में 16 साल की उम्र में सबसे पहले सुर्खियों में आए। उस साल वे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम में चुने गए। उन्होंने 11 विकेट लिए। दो साल होने वाले वर्ल्ड कप में वे टीम के कप्तान बने। इस बार उनका प्रदर्शन पहले से भी बेहतर रहा और 16 विकेट लिए। इसके साथ ही वे ग्रेग थॉम्पसन के साथ अंडर 19 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कंगारु गेंदबाज बन गए।