कल यानी 18 फरवरी को आईपीएल का ऑक्शन होने वाला है। इसमें क्रिकेटरों पर बोली लगेगी। चेन्नई के होटल ग्रांड चोला में दोपहर 3 बजे से ऑक्शन होगा, जिसमें 292 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होगी। खिलाड़ियों की लिस्ट में कई बड़े खिलाड़ी है तो कई घरेलू स्तर पर प्रभावित कर चुके खिलाड़ी भी। आईपीएल की सभी टीमें इनके लिए कल बोली लगाएगी। पिछले सीजन में मोइन अली विराट कोहली की कमान वाली RCB का हिस्सा थे, लेकिन अब वो वहां से रिलीज होकर ऑक्शन में आ चुके हैं। ऐसे में धोनी की IPL फ्रेंचाईजी CSK नीलामी में मोइन अली पर बोली लगाती दिख सकती है।
बैंगलोर की टीम के पास 35.90 करोड़ रूपये पर्स में है।। ऐसे में हो सकता है कि कुछ महंगे खिलाड़ी भी इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ सकते हैं। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी इस बार ऑक्शन में किन-किन खिलाड़ियों पर बोली लगा सकती है उसपर डालते हैं एक नजर
इन खिलाड़ियों पर होगी कोहली की नजर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज की दरकार है जो देवदत्त पडिक्कल का पूरे टूर्नामेंट में अच्छे से साथ दे सके। आरसीबी ने एरोन फिंच को रिलीज कर दिया है। ऐसे में फ्रेंचाइजी ओपनर को लेकर ऑक्शन में बोली लगाएगी। बैंगलोर फ्रेंचाइजी एलेक्स हेल्स और डेविड मलान जैसे बल्लेबाज को टीम में शामिल करने की रणनीति अपना सकती है। देवदत्त पडिक्कल के साथ ये खिलाड़ी बतौर ओपनर टीम के लिए अच्छा कर सकते हैं। आरसीबी ऑक्शन के दौरान शेल्डन कॉटरेल, मोहित शर्मा, नाथन कूल्टर-नाइल पर बतौर तेज गेंदबाज टीम में शामिल करने के लिए बोली लगा सकती है। इसके अलावा ऑलराउंडर बेन कटिंग पर भी बोली लगाने के बारे में आरसीबी फ्रेंचाइजी सोच सकती है। आरसीबी ने उमेश यादव और डेल स्टेन को रिलीज किया है। ऐसे में यकीनन फ्रेंचाइजी तेज गेंदबाज पर बोली लगा सकती है।
आरसीबी की मीडिल ऑर्डर की बात करें तो विराट कोहली, एबी डिविलियर्स जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं जो बीच के ओवरों में तेजी से रन बना सकते हैं। लेकिन इन दो खिलाड़ी के न चल पाने के बाद बैंगलोर की टीम मुसीबत में फंस जाती है। ऐसे में ऑक्शन के दौरान फेंचाइजी एक अनुभवी बल्लेबाज को टीम में शामिल करने के लिए बोली लगा सकती है। जिससे टीम का मिडिल ऑर्डर और भी मजबूत हो सके।