कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान रद्द हुए आईपीएल के बचे हुए मैचों का आगाज अब एक बार फिर से होने वाला है, जिसके लिए सभी टीमों ने कम कस ली है। आईपीएल के बचे हुए बाकी के मैच 19 सितंबर से UAE में शुरू हो रहे हैं, जिसके लिए लगभग सारी टीमें UAE पहुंच चुकी हैं, और कुछ खिलाड़ी टीम को मैच के दौरान या फिर कुछ समय बाद ज्वाइन करेंगे। तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स भी इस वक्त यूएई में जमकर पसीने बहा रही है। टीम के लिए एक चिंता वाली बात है कि इसका एक धुरंधर खिलाड़ी अब भी टीम से दूर है।
रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोईन अली और चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में टीम में शामिल हुए है लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स का एक धमाकेदार खिलाड़ी अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़ पाया है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं, सैम करन का जिन्होंने सारे फैंस की धड़कनें तेज कर दी है और साथ। सैम 12 सितंबर तक इंग्लैंड से यूएई नहीं पहुंच पाए, इससे सीएसके के फैंस को आशंका सताने लगी कि कहीं यह खिलाड़ी आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ से बाहर तो नहीं हो गए। हालांकि, सीएसके यह साफ कर चुकी है कि उसके दोनों इंग्लिश खिलाड़ी सैं करन और मोईन अली टीम के हिस्सा हैं।
दरअसल, सैम करन को लेकर खबर है कि, वो एक दिन की देरी से सीएसके के साथ जुड़ेंगे। कहा जा रहा है कि, वे 13 सितंबर तक यूएई आएंगे। इसके बाद छह दिन तक क्वारंटीन में रहेंगे। लेकिन चिंता की बात यह है कि अगर वो 13 सितंबर को यूएई पहुंचेंगे तो उनका क्वारंटीन का समय 19 सितंबर को पूरा होगा और इसी दिन सीएसके का मुकाबला मुंबई इंडियंस से है। ऐसे में यह सवाल होने लगा है कि क्या बिना प्रैक्टिस के ही वो मैच खेलेंगे।
बताते चलें कि, सीएसके के खिलाड़ी इस वक्त फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पुजारा ने 227 रन बनाए, वे सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में चौथे नंबर पर हैं। शार्दुल ठाकुर ने 117 रनों के साथ कई विकेट भी अपने नाम किए। जडेजा का भी मैदान पर रंग जमते देखा जा रहा है। इसके साथ ही मोईन अली और सैम करने ने भी दी हंड्रेड में जबरदस्त परफॉर्म किया। इस हिसाब से टीम अभी मजबूती में है।