Hindi News

indianarrative

बड़ी खबर: आईपीएल पर खतरा! केकेआर के नीतीश राणा के बाद 8 और हुए कोरोना संक्रमित

IPL 2021

कोरोना ने आईपीएल पर भी असर डाल सकता है। कोरोना वायरस के कारण अब आईपीएल पर भी खतरा मंडरा रहा है। खबर है कि मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्‍टेडियम (Wankhede Stadium) से खतरनाक खबर सामने आ रही है। कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्‍लेबाज नीतीश राणा के बाद अब वानखेड़े स्‍टडियम में कोरोना वायरस से 8 लोग संक्रमित हो गए हैं। वानखेड़े स्‍टेडियम में आईपीएल के 14वें सीजन के दस मुकाबलों का आयोजन किया जाना है। ये सभी मैच 10 से 25 अप्रैल के बीच खेले जाने हैं। इस बार आईपीएल का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है और कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों से बीसीसीआई की चिंता भी बढ़ गई होगी।

रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस की ताजा खबर के अनुसार, वानखेड़े स्‍टेडियम के 8 मैदानकर्मी इस खतरनाक वायरस की जद में आ गए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले हफ्ते वानखेड़े स्‍टेडियम के 19 मैदानकर्मियों का आरटी-पीसीआर टेस्‍ट किया गया था। इसमें तीन लोगों की रिपोर्ट पहले ही आ गई थी जबकि पांच अन्‍य मैदानकर्मी 1 अप्रैल को आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले भी पिछले साल कोरोना वायरस के चलते आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन संयुक्‍त अरब अमीरात में कराया गया था।

हालांकि अभी यह बात साफ नहीं हो पाई है कि क्‍या शुरुआत में ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए मैदानकर्मियों को अन्‍य ग्राउंडस्‍टाफ से अलग करते हुए आइसोलेशन में भेजा गया था या नहीं। कोरोना वायरस का नया विस्‍फोट आईपीएल का 14वां सीजन शुरू होने से ठीक एक हफ्ते पहले हुआ है, जिसके उद्घाटन मुकाबले में चेन्‍नई में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत होनी है। इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के बाएं हाथ के बल्‍लेबाज नीतीश राणा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि दो दिन पहले ही केकेआर प्रबंधन ने राणा के कोरोना से उबरने की बात कही है। इसके अनुसार अब केकेआर के इस बल्‍लेबाज की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है।