Hindi News

indianarrative

IPL 2021: फैंस की शोर से गूंजेगा स्टेडियम, मैदान में मैच का लुत्फ उठाएंगे दर्शक, जानें कब और कैसे कर सकते हैं टिकट बुक

IPL 2021

आईपीएल 2021के दूसरे फेज के मैच खाली स्टेडियम में नहीं खेले जाएंगे। यूएई में 19सितंबर से फिर शुरू होने जा रहे आईपीएल में दर्शकों की वापसी हो गई है।  कोरोनावायरस के कारण प्रभावित सीजन में अभी भी 31मैच बचे हैं और ऐसे में रोमांच बरकरार रहेगा।  स्टेडियम में अब एक बार फिर फैंस का वास्तविक शोर गूंजेगा, न कि स्पीकर के जरिए बजने वाला नकली शोर। बीसीसीआई और यूएई सरकार ने मिलकर आईपीएल 2021के लिए फैंस को स्टेडियम में आने की इजाजत दे दी है।

आईपीएल 2021का पहला फेज भारत में खेला गया था और तब भी मैच खाली स्टेडियम में कराए गए थे। 2019आईपीएल के बाद यह पहला मौका होगा, जब फैन्स स्टेडियम में जाकर मैच का लुत्फ उठा पाएंगे। आईपीएल की साइट पर टिकट बुकिंग को लेकर सारी डिटेल्स शेयर की गई हैं। आईपीएल के मुताबिक 16सितंबर से फैन्स टिकट बुक करा सकते हैं।

इस दूसरे चरण की शुरुआत रविवार को‌ दुबई में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से होगी। 15अक्टूबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल 2021के दूसरे सीजन के सभी मैच शारजाह, दुबई और अबुधाबी में खेले जाएंगे। यूएई सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स और प्रोटोकॉल के हिसाब से स्टेडियम में लिमिटेड सीट्स ही होंगी।