Hindi News

indianarrative

UAE में होंगे IPL 2021 बचे हुए मैच BCCI ने किया ऐलान

IPL 2021

जिसका इंतजार था वो खबर आ गई है। बीसीसीआई ने शनिवार को हुई स्पेशल जनरल मीटिंग(एसजीएम) में आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को यूएई में कराने के फैसले पर मुहर लगा दी है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के ने यह जानकारी दी है। आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में ही किया गया था। मगर खिलाड़ियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद 4 मई को इसे सस्पेंड कर दिया गया था।

बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने यह फैसला इसलिए भी लिया है, क्योंकि सितम्बर-अक्टूबर में भारत में आमतौर पर मौसम खराब रहता है। गौरतलब है कि बायो बबल में कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 4 मई को बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को अनिश्चितकाल समय के लिए स्थगित कर दिया था।

 बीसीसीआई ने 29 मई को स्पेशल जनरल मीटिंग की बैठक में आईपीएल 2021 को पूरा करने और टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर चर्चा की। इस दौरान फैसला हुआ कि आईपीएल के लिए सितंबर-अक्टूबर के महीने में जगह को ध्यान में रखते हुए विदेशी खिलाड़ियों से बात की जाएगी। हालांकि अगर विदेशी खिलाड़ी नहीं भी आते हैं तो टूर्नामेंट के आयोजन पर फर्क नहीं पड़ेगा।

बीसीसीआई यूएई में ही टूर्नामेंट कराने की योजना पर आगे बढ़ेगी। इसके तहत 25 दिन के अंदर बाकी बचे हुए मैच पूरा कराने का लक्ष्य है। ‘एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड से बात हो रही है और वे पिछली बार की तरह की अबू धाबी, दुबई और शारजाह में बाकी बचे हुए कराने को राजी हैं। बीसीसीआई अब विदेशी खिलाड़ियों से उनकी उपलब्धता के बारे में बात करेगी। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शायद उपलब्ध हों लेकिन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को लेकर संशय है। हम देखेंगे कि आगे क्या होता है।’

बीसीसीआई ने इस बैठक में यह भी तय किया है कि वह आईसीसी से टी-20 वर्ल्ड को लेकर कोई भी फैसला लेने से पहले भारत में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए इंतजार करने को कहेगी। आईसीसी की बैठक एक जून को होने वाली है। इसके अलावा घरेलू खिलाड़ियों को भुगतान के मुद्दे पर एसजीएम में कोई चर्चा नहीं की गई।