Hindi News

indianarrative

IPL: UAE में इतिहास रचने के लिए Mumbai Indians तैयार, इस महान खिलाड़ी का मिला साथ

Mumbai Indians को मिला इस दिग्गज खिलाड़ी का साथ

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान रद्द हुए आईपीएल के बचे हुए मैचों का आगाज अब एक बार फिर से होने वाला है, जिसके लिए सभी टीमों ने कम कस ली है। आईपीएल के बचे हुए बाकी के मैच 19 सितंबर से UAE में शुरू हो रहे हैं, जिसके लिए सारी टीमें धीरे-धीरे UAE पहुंच रही हैं, लीग का फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। IPL की सबसे सफल टीमों में नाम सबसे ऊपर मुंबई इंडियंस का आता है और अब इस टीम को एक और महान खिलाड़ी का साथ मिला है।

रोहित शर्मा के कप्तानी वाली इस टीम ने अब तक पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है और इस बार आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की खिताबी हैट्रिक लगाने की कोशिश होगी। इस टीम को अब महान बल्लेबाज सचित तेंदुलकर ज्वाइन कर रहे हैं जिसके लिए वो UAE पहुंच कर टीम के साथ जुड़ गए हैं।

फ्रेंचाइजी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। फ्रेंचाइजी ने एक सूटकेस का फोटो पोस्ट किया है जो नीले रंग का है और जिस पर मुंबई इंडियंस को लोगो बना है। इस लोगो के नीचे सचिन का नाम लिखा हुआ है। ये इस बात का संकेत है कि सचिन यूएई में मुंबई के साथ होंगे।

सचिन तेंदुलकर आईपीएल की शुरुआत से ही बतौर खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं, 2008 से 2011 तक वो कप्तान भी रहे हैं। संन्यास लेने के बाद वो टीम के साथ सपोर्ट स्टाफ में रहे। बता दें कि, सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी इस बार मुंबई इंडियन के साथ जुड़ गए हैं, वह टीम के साथ यूएई पहुंच चुके हैं।