Hindi News

indianarrative

आज से IPL की धुन पर झूमेगा देश, पहले मैच में कोहली-रोहित की टक्कर, विराट ने दिखाए तेवर

आज से शुरू हो रहा है IPL

जिसका इंतजार था वो घड़ी आ गई है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बेशुमार दौलत से भरपूर दुनिया के सबसे मशहूर टी20 लीग-इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन की शुरुआत शुक्रवार को होने जा रहा है। पहले मुकाबले में भारत के दो दिग्गज आमने-सामने होंगे। चेन्नई में मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मुकाबले से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी।

कोराना के बढ़ते मामले के चलते आईपीएल इस बार सुरक्षित माहौल में खेला जाएगा। दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं होगी। यह लगातार दूसरा सीजन से जब आईपीएल के मुकाबले दर्शकों के बिना कराए जाएंगे। इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हुआ पिछला सीजन भी दर्शकों के बिना आयोजित हुआ था। भारत में इस साल टी20 विश्व कप का भी आयोजन होना है, ऐसे में आईपीएल टेस्ट इवेंट साबित होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लिए आईपीएल का सुरक्षित आयोजन कराना जरूरी है जिससे वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को यह दिखा सके कि वह कोरोना जैसे विकट परिस्थितियों में भी बड़ा टूर्नामेंट आयोजित करने में सक्षम है।

किसी टीम का होम ग्राउंड नहीं

आईपीएल का आयोजन इस बार छह शहरों में होगा और किसी भी टीम का इस सीजन में कोई घरेलू मैदान नहीं होगा। लीग के पहले चरण के 20 मैच चेन्नई और मुंबई में होंगे जबकि अगले चरण के मुकाबले अहमदबाद और दिल्ली में होंगे। यहां 16 मुकाबले होंगे। इसके बाद लीग के अंतिम 20 मुकाबले बेंगलुरु और कोलकाता और होंगे। प्लेऑफ मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे।

टूर्नामेंट में 56 मैच होंगे। चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में 10-10 मैच खेले जाएंगे, जबकि अहमदाबाद और दिल्ली में 8-8 मैच होंगे। दोपहर को होने  होने वाले मैच की शुरुआत 3:30 बजे होगी तो शाम में होने वाले मैच की शुरुआत 7:30 बजे होगी।

हला मैच हारेगी मुंबई?

2013 से लगातार मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मैच हारती रही है। टूर्नमेंट की खराब शुरुआत के बावजूद वह टूर्नमेंट में आगे चलकर अच्छा खेलती रही है। इस साल उसका पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ है। और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा की कप्तानी वाली यह टीम पहला मैच हारने के अपने सिलसिले को तोड़ पाएगी। वहीं  विराट कोहली ने मैच से पहले अपने तेवर दिखा दिए हैं। कप्तान विराट कोहली अक्सर मैच से पहले कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। उन्होंने सत्र के ओपनिंग मैच से पहले एक बार फिर ऐसा किया है। तस्वीरों में वह कई अंदाज में दिख रहे हैं।