Hindi News

indianarrative

IPL 2021 Auction: अर्जुन तेंदुलकर, श्रीसंत नीलामी में शामिल, जाने कितनी है बेस प्राइस

अर्जुन तेंदुलकर

आईपीएल 2021 नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का ऐलान हो गया है। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने इंडियन प्रीमियर लीग की 18 फरवरी को होने वाली नीलामी में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। वहीं बांग्लादेश के ऑल राउंडर शाकिब अल हसन और भारत के एस श्रीसंत रजिस्ट्रेशन करवाने वाले 1097 खिलाड़ियों में शामिल हैं। आईपीएल में आखिरी बार 2015 में खेलने वाले स्टार्क फिर से इस टी20 लीग में नहीं दिखेंगे।

दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंडुलकर ने भी नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। अर्जुन ने अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा है। भारत के 814 और विदेशों के 283 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इनमें वेस्टइंडीज के 56, ऑस्ट्रेलिया के 42 और साउथ अफ्रीका के 38 खिलाड़ी शामिल हैं।

हरभजन सिंह, केदार जाधव, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोईन अली, सैम बिलिंग्स, जैसन रॉय, मार्क वुड, लियाम प्लंकेट और कोलिन इंग्राम की सबसे ज्यादा बेस प्राइस है। इन सबने अपना आधार मूल्य दो करोड़ रुपये रखा है। वहीं भ्रष्ट सिफारिशों की रिपोर्ट नहीं करने के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का प्रतिबंध झेलने वाले शाकिब ने भी दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ रजिस्ट्रेशन कराया है। सात साल के प्रतिबंध के बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले श्रीसंत ने अपना आधार मूल्य 75 लाख रुपये रखा है

18 फरवरी को नीलामी

आईपीएल की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है, ‘अगर प्रत्येक फ्रैंचाइजी अपनी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को रखती है तो नीलामी में 61 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा (जिनमें से 22 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं)।’ नीलामी भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टैस्ट मैच के एक दिन बाद स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे शुरू होगी।