भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दो और मैच बचे हैं। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। इस बीच ये चर्चा है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन संन्यास ले सकते हैं। वे भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। जेम्स एंडरसन 39 साल के हो चुके हैं। वे टेस्ट क्रिकेट से सबसे कामयाब तेज गेंदबाज हैं और 600 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
इस सीरीज में भी एंडरसन शानदार फॉर्म में हैं। वो भारतीय कप्तान विराट कोहली के परेशान किए हुए हैं। तीन टेस्ट में जेम्स एंडरसन 13 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनकी औसत 16।25 और स्ट्राइक रेट 47।7 की है। इस सीरीज में वे एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल भी कर चुके हैं। हालांकि उनके बारे में स्टीव हार्मिसन ने टॉकस्पोर्ट क्रिकेट पॉडकास्ट से कहा, मुझे अजीब सा लग रहा है। पता नहीं ऐसा क्यों है लेकिन मुझे वाकई में लगता है कि जिम्मी एंडरसन ओल्ड ट्रेफर्ड के बाद संन्यास ले लेंगे। मुझे नहीं लगता कि एशेज होगी। मुझे लगता है कि जिम्मी इसे इस तरह से देख सकता है कि यदि मैं ओवल जाऊं और फिर ओल्ड ट्रेफर्ड में आखिरी टेस्ट खेलूं। यहां पर मेरे नाम के छोर से गेंदबाजी करते हुए विराट कोहली को आउट करूं। मेरे करियर का अंत इससे बेहतर नहीं हो सकता। फिर अगले छह महीनों में एशेज शायद ही हो।
नवंबर-दिसंबर में एशेज सीरीज है। इस बार का एशेज ऑस्ट्रेलिया में है और वहां कोरोना का प्रकोप जारी है। ऐसे में सीरीज के भविष्य पर संकट है। ऐसे में माना जा रहा है कि जेम्स एंडरसन जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। उन्होंने 2015 में अपना टेस्ट करियर लंबा करने के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट छोड़ दिया था।