Hindi News

indianarrative

इंग्लैंड में Jasprit Bumrah का धमाल- 24 टेस्ट में इतने विकेट लेकर तोड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड में जसप्रीम हुमराग का धमाल

इंग्लैंड के खिलाफ चैथे टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने धमाल मचा दिया है। इस टेस्ट में उन्होंने कई दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने इस टेस्ट में अपने 100विकेट पूरे किए। ऑली पोप उनके 100वें टेस्ट के शिकार हुआ। उन्होंने 24वें टेस्ट में यह कमाल किया।

जसप्रीत बुमराह 100टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के फास्टेस्ट पेस बॉलर हैं। उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ा जिन्होंने 25टेस्ट में 100विकेट लिए थे। इसके साथ ही बुमरा सबसे तेज 100टेस्ट विकेट लेने वाले आठवें भारतीय खिलाड़ी हैं। हालांकि, सबसे आगे रविचंद्रन अश्विन हैं जिन्होंने सिर्फ 18टेस्ट में 100विकेट लिया है।

बता दें कि, भारत के लिए सबसे तेज 100टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप के सात स्थानों पर स्पिनर ही हैं। अश्विन के बाद ईरापल्ली प्रसन्ना 20टेस्ट, अनिल कुम्बले 21टेस्ट, भागवत चंद्रशेखर 22टेस्ट, सुभाष गुप्ते 22टेस्ट प्रज्ञान ओझा 22टेस्ट, वीनू मांकड़ 23टेस्ट और रवींद्र जडेजा 24टेस्ट  के नाम बुमराह से पहले हैं। बुमराह ने साल 2018में अपना टेस्ट डेब्यू किया था।

इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ सरीजी में भी बुमराह भारत की तरफ से सबसे कामयाब गेंदबाज हैं। वे चार टेस्ट में 18 विकेट चटका चुके हैं। वे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑलि रॉबिनसन के बाद दूसरे नंबर पर हैं। रॉबिनसन ने 21 विकेट अपने नाम किया है।