Hindi News

indianarrative

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, सीरीज से बाहर हुआ ये धाकड़ ओपनर

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, सीरीज से बाहर हुआ ये धाकड़ ओपनर

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए नया साल बुरी खबर लेकर आई है। भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल टीम से बाहर हो गए हैं। राहुल चोट के कारण टीम से टीम से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल को नेट्स में अभ्यास को दौरान कलई में मोच आई है। इसकी वजह से उन्हें बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर होना पड़ा। राहुल का बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि राहुल फिलहाल जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे थे।

केएल राहुल को पूरी तरह से ठीक होने में लगभग तीन सप्ताह लगेंगे। राहुल अब भारत लौटेंगे और बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब की प्रक्रिया से गुजरेंगे। बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) पर शनिवार को भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की बाईं कलाई में मोच आ गई।’

सीरीज का तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाएगा, जबकि चौथा और आखिरी मैच ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से होगा। केएल राहुल को एडिलेड और मेलबर्न में खेले गए टेस्ट में मौका नहीं मिला था। यह सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है।

उम्मीद की जा रही थी कि केएल राहुल को सिडनी टेस्ट में हनुमा विहारी की जगह अंतिम एकादश में रखा जाएगा। विहारी ने पिछली तीन पारियों में 45 रन ही बनाए हैं। इस चोट के कारण राहुल का इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के शुरुआती मैचों में खेलना भी संदिग्ध है।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान चोटिल होने के बाद तेज गेंदबाज उमेश यादव और मोहम्मद शमी पहले ही बाहर हो चुके हैं। दोनों बेंगलुरु में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। नियमित कप्तान विराट कोहली इन दिनों पितृत्व अवकाश पर हैं। रोहित शर्मा पहले दोनों टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे, अब प्लेइंग XI में वापसी के लिए तैयार हैं। उन्हें चेतेश्वर पुजारा की जगह उपकप्तान बनाया गया है। वह सिडनी टेस्ट में शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं।.