Hindi News

indianarrative

Afghan Cricket Board पर Taliban का कब्जा, टीम के एक खिलाड़ी ने कर दी दगाबाजी!

तालिबानी AK-47 लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऑफिस में घुसा राशिद खान का साथी खिलाड़ी

अफगानिस्तान में हर जगह तालिबान का राज है। सड़क से लेकर संसद तक तालिबानियों ने कब्जा कर लिया है। लोग अपना ही देश छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। अब तालिबान ने वहां के क्रिकेट बोर्ड के दफ्तर पर भी कब्जा कर लिया है। ये खूंखार आतंकी संगठन काबुल स्थित अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के ऑफिस में दाखिल हो चुका है, जिसकी तस्वीर सामने आई है।

हैरत की बात ये कि इन आतंकियों के साथ एक पूर्व खिलाड़ी भी है जो अफगानिस्तान के लिए खेल चुका है। उनके साथ पूर्व स्पिनर अब्दुल्लाह मजारी भी है। अब्दुल्लाह मजारी बाएं हाथ के स्पिनर हैं और उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 2वनडे मैच भी खेले हैं। जो तस्वीर वायरल हो रही है लो तस्वीर एसीबी के कॉन्फ्रेंस रूम की बताई जा रही है। यह तस्वीर पिछले 25-30वर्षों की संगीनों के साए में संवारी गई क्रिकेट को निखारने की उन तमाम कोशिशों पर पानी फेरते नजर आ रही है। तालिबानी खौफ के बीच क्रिकेट बोर्ड के सीईओ हामिद शेनवारी ने यह दावा किया था कि क्रिकेट को इससे कोई नुकसान नहीं होगा।

 

शेनवारी ने कहा, कि तालिबान क्रिकेट को प्यार करता है। शुरुआत से ही उन्होंने हमारा समर्थन किया है। वे हमारी गतिविधियों में हस्तक्षेप नहीं करते।’ अफगानिस्त पर तालिबान के कब्जे के बाद देखना होगा कि एसीबी महिला क्रिकेट के कार्यक्रमों का कैसे संचालन करता है। वर्तमान में 25महिला क्रिकेटरों का एसीबी के साथ करार है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान क्रिकेट को काफी सपोर्ट किया है। मैदान से लेकर हर चीन उपलब्ध कराई है। ऐसे में तालिबान का  क्रिकेट बोर्ड के ऑफिस में होना शायद बीसीसीआई को अच्छा न लगे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा है कि अभी प्रतिक्रिया देना जल्दबाजी होगी, लेकिन हम नजर रखते हुए हैं। हमारे लिए कुछ भी नहीं बदला है और हम उम्मीद करते हैं कि राशिद खान आईपीएल में खेलेंगे। आपको बता दें कि राशिद और मोहम्मद नबी फिलहाल इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेल रहे हैं।