Hindi News

indianarrative

Kane Williamson ने WTC फाइनल को लेकर कही बड़ी बात, बोले- भारत के खिलाफ खेलना शानदार चुनौती

WTC Final Kane Williamson said fantastic challenge to play against india

अगले महीने 18 जून से होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम का सामना न्यूजीलैंड से होना है। इस मैच को लेकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 'शानदार चुनौती' बताया है।

विलियमसन ने ICC के ट्विटर पर जारी एक वीडियो में कहा है कि भारत के खिलाफ खेलना शानदार चुनौती होता है। फाइनल खेलना रोमांचक होता है और उसे जीतना सोने पे सुहागा। चैम्पियनशिप के बारे में पूछने पर विलियमसन ने कहा कि, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में मुकाबले काफी रोचक रहे। भारत आस्ट्रेलिया श्रृंखला या पाकिस्तान के खिलाफ हमारी श्रृंखला काफी प्रतिस्पर्धी रही।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनेर ने स्वीकार किया कि भारत के पास इंग्लैंड के हालात का सदुपयोग करने वाले अच्छे तेज गेंदबाज हैं लेकिन उन्होंने कहा कि विकेट कभी भी सपाट हो सकते हैं।उन्होंने कहा, भारत के पास उम्दा तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने अलग अलग हालात में अच्छा प्रदर्शन किया है। वे गेंद को स्विंग करा सकते हैं लेकिन धूप होने पर विकेट सपाट भी हो सकता है जिससे उन्हें मदद नहीं मिलेगी। वैगनेर ने कहा कि, इंग्लैंड में हालात तेजी से बदलते हैं लिहाजा मैं ज्यादा नहीं सोच रहा। जिन चीजों पर वश नहीं, उनके बारे में क्या सोचना।

इंग्लैंड में वार्विकशर काउंटी के लिये खेल रहे भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी ने कहा कि देश के लिये विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलना शानदार अनुभव है। मैं काफी रोमांचित हूं लेकिन मैच के महत्व के मद्देनजर भावनाओं में नहीं बहना चाहता। एक खिलाड़ी के तौर पर भारत के लिये खेलना हमेशा बेहतरीन अनुभव होता है।