Hindi News

indianarrative

डेविड वॉर्नर से क्यों छीनी गई सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी, केन विलियमसन को कप्तान बनाने के पीछे क्या है खेल?

SRH ने वॉर्नर को कप्तानी से हटाया

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2021के बचे हुए मैचों के लिए केन विलियसमन को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। टीम ने डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाने का फैसला किया है।  SRH ने डेविड वॉर्नर (David Warner) को कप्तानी से हटा दिया है और उनकी जगह केन विलियमसन (Kane Williamson) को कप्तान बनाया है। केन अब आगे के सभी मुकाबलों में टीम की कमान संभालते दिखेंगे।

बता दें कि सनराइजर्स का इस सीजन में प्रदर्शन खराब रहा है। वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है। उसने 6मैचों में से सिर्फ 1में जीत दर्ज की है। सनराइजर्स हैदराबाद ने बयान जारी कहा, 'आईपीएल-2021के बाकी बचे मैचों के लिए केन विलियमसन टीम के कप्तान होंगे। टीम मैनेजमेंट ने ये भी फैसला किया है कि कल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में विदेशी खिलाड़ियों के कॉम्बिनेशन में बदलाव होगा।'

इतना ही नहीं SRH ने अपने प्रेस रिलीज में ये भी कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले अगले मैच में, जो कि 2मई को खेला जाना है, विदेशी खिलाड़ियों के कॉम्बिनेशन में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मतलब, जो विदेशी खिलाड़ी रेग्यूलर टीम का हिस्सा बने हैं, उनकी पोजिशन पर भी खतरा है। अब सवाल है कि टीम में डेविड वॉर्नर की भूमिका क्या होगी, तो सनराइजर्स के टीम मैनेजमेंट ने कहा कि वॉर्नर टीम के साथ बने रहेंगे। वो अब भी हमारी सफलता के सूत्रधार बने रहेंगे। फिर चाहे वो मैदान पर रहकर करें या उसके बाहर से। टीम मैनेजमेंट ने कहा कि हम इतने सालों से वॉर्नर के योगदान का सम्मान करते हैं। हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने अपने बयान में ये कहीं भी साफ नहीं किया कि डेविड वॉर्नर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं।

केन विलियमसन की कप्तानी में टीम इस सीजन के बाकी मैच खेलेगी। विलियमसन फिट ना होने के कारण इस सीजन के शुरुआत के कुछ मैच नहीं खेल पाए थे। उन्होंने अब तक इस सीजन में 3 मैच खेले हैं और 108 रन बनाए हैं। विलियमसन इससे पहले भी सनराइजर्स के कप्तान रह चुके हैं। उन्होंने 2018 और 2019 के सीजन में कप्तानी की थी। केन विलियसन की कप्तानी में सनराइजर्स ने आईपीएल में कुल 26 मैच खेले हैं, जिसमें से 14 में उसे जीत और 11 में हार मिली है। एक मैच टाई रहा है।  वहीं, डेविड वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स ने साल 2016 में आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। लेकिन 2021 के सीजन में हैदराबाद की टीम जीत के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है।