Hindi News

indianarrative

BCCI: रवि शास्त्री के बाद कौन होगा Team India का नया कोच, देखें कपिल ने दिया ये बड़ा बयान

Rahul Dravid

टीम इंडिया के नए कोच को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। द्रविड़ फिलहाल श्रीलंका गई टीम के साथ कोच बनाकर भेजा गया है। इसका साफ साफ मतलब यही लगता है कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल खत्म होते ही राहुल द्रविड़ को कोचिंग की बागडोर सौंप दी जाएगी। काफी समय पहले से द्रविड़ के नाम की चर्चा हो रही है। वहीं रवि शास्त्री की कोचिंग की भी अपनी उपलब्धियां रही हैं। सिर्फ एक ICC टूर्नामेंट को छोड़ दें तो टीम ने हर जगह झंडे गाड़े है। शास्त्री की इन्हीं उपलब्धियों को फ्रंट में रखते हुए भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने भी उनके लिए बैटिंग की है।

कपिल देव ने कहा कि, ” मुझे नहीं लगता हमें इस बारे में बात करनी चाहिए। श्रीलंका दौरा खत्म होने दें। टीम का जो परफॉर्मेन्स रहेगा, उसके आधार पर फिर हम बात कर सकते हैं। अगर हम नया कोच तलाश रहे हैं, तो इसमें कुछ गलत नहीं है। लेकिन अगर रवि शास्त्री बतौर कोच अच्छा काम कर रहे हैं तो मुझे उन्हें हटाने की कोई वजह नहीं दिखती। अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन उससे पहले इस पर बात करना अपने कोच और खिलाड़ियों पर बेवजह दबाव बनाने वाला होगा।

टीम इंडिया फिलहाल एक साथ दो देशों में मौजूद है। एक टीम शिखर धवन की अगुवाई में श्रीलंका दौरे पर व्हाइट बॉल सीरीज खेलने गई है तो दूसरी टीम टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से इंग्लैंड में है। रवि शास्त्री इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ हैं, जिनका कार्यकाल इस साल T20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है। कपिल देव ने कहा, ” ये देखकर अच्छा लग रहा है कि युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिल रहे हैं। ”

कपिल देव ने भारत की बेंच स्ट्रेंथ की तारीफ में कहा, “ये इस टीम इंडिया की ताकत है। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता कि हम एक ही वक्त पर दो टीम बनाकर दो देशों में खेलें और जीतें। अगर युवाओं को मौके मिलते हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं। लेकिन ये टीम मैनेजमेंट को फैसला करना होगा कि क्या वो दोनों टीनों के दबाव को किस तरह से कम करते हैं। उसे हैंडल करते हैं।”