Hindi News

indianarrative

J&K Cricket : श्रीनगर वॉरियर्स ने जीता कश्मीर वुमेन प्रीमियर लीग खिताब

J&K Cricket : श्रीनगर वॉरियर्स ने जीता कश्मीर वुमेन प्रीमियर लीग खिताब

Kashmir Women Premier League-2020 : भारतीय सेना की ओर से आयोजित कश्मीर वुमेन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब श्रीनगर वॉरियर्स ने जीत लिया है। लीग का आयोजन आर्मी की ओर से बारामुला के झेलम स्टेडियम में किया गया। लीग में कश्मीर घाटी के उत्तरी, दक्षिणी और मध्य क्षेत्र से कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त रूप से डैगर्स गनर्स ने चिनार कॉर्प्स के बैनर तले सेव यूथ सेव फ्यूचर एनजीओ के साथ किया।

यह भी पढ़ सकते हैं- <a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/this-national-level-player-grooming-footballers-in-jammu-and-kashmir-16421.html">जम्मू-कश्मीर में फुटबॉलरों को तराश रहा है ये राष्ट्रीय खिलाड़ी</a>

लीग का खिताबी मुकाबला श्रीनगर वॉरियर्स और गेम स्वींगर्स बारामुला के बीच खेला गया। फाइनल मैच में श्रीनगर वॉरियर्स ने जीत हासिल की। गेम स्वींगर्स बारामुला की इकरा रसूल ने वुमेन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

महिला क्रिकेटरों ने सेना के इस प्रयास की सराहना की। खिलाड़ियों ने भारतीय सेना से भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करने की अपील की। खिलाड़ियों ने कहा इस तरह के आयोजनों से स्थानीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वो राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकेंगी।

आयोजकों ने कहा, इस तरह के आयोजन केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करेंगे साथ ही उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।.