भारत के कप्तान विराट कोहली की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कोहली के साथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी फंसती नजर आ रही हैं। दोनों पर एक केस दर्ज हुआ है। यह केस केरल में दर्ज कराया गया है। जिसके बाद केरल उच्च न्यायालय ने उस याचिका पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और राज्य सरकार को बुधवार को नोटिस जारी किए जिसमें राज्य में ऑनलाइन जुआ पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया गया है। मुख्य न्यायाधीश एस मणिकुमार की अध्यक्षता वाली एक खंडपीठ ने कोहली के अलावा मलयालम अभिनेता अजु वर्गीज और दक्षिण भारतीय अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को भी नोटिस जारी किए।
तीनों ऑनलाइन रमी गेम की ब्रांड एम्बेसडर हैं। याचिकाकर्ता पाउली वडक्कन ने आरोप लगाया कि राज्य में ऑनलाइन जुए का खतरा बढ़ता जा रहा है और सबसे पहले इनके शिकार मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोग होते हैं जो आसानी से पैसा कमाना चाहते हैं। याचिकाकर्ता ने कहा कि राज्य भर में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें लोगों ने घोटाला किया है। याचिका में कहा गया है कि कोहली, भाटिया और वर्गीज सहित मशहूर हस्तियों के समर्थन वाले ये मंच अपने दर्शकों को कथित झूठे वादों से आकर्षित करते हैं, जबकि वास्तव में इस तरह की जीत की संभावना किसी के लिए भी कम है, इस प्रकार ऐसे गेम लोगों को मूर्ख बनाते है।