Hindi News

indianarrative

Khelo India Winter Games: खेलो इंडिया विंटर गेम्स का आयोजन शुक्रवार से गुलमर्ग में

गुलमर्ग में शुक्रवार से शुरू होंगे खेलो इंडिया विंटर गेम्स।

खेलो इंडिया विंटर गेम्स (Khelo India Winter Games) के दूसरे सत्र का आयोजन 26 फरवरी (शुक्रवार) से जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग (Gulmarg) में आयोजित किया जाएगा। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। इन खेलों में देश के करीब 1200 एथलीट हिस्सा लेंगे। विभिन्न राज्यों से आने वाले एथलीट अलग-अलग वर्गो में भाग लेंगे।

इन खेलों में प्रमुख रुप से स्नो शू रेस, आइस स्केटिंग, आइस हॉकी, स्कींग, नॉरडिक स्की, स्नोबोर्डिंग, स्की माउंटेनरिंग और आइस स्टॉक आदि शामिल हैं। राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा भारतीय सेना तथा जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनरिंग के एथलीट भी विंटर गेम्स में हिस्सा लेंगे।

इसका आयोजन केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, जम्मू-कश्मीर खेल परिषद तथा जम्मू-कश्मीर विंटर गेम्स संघ के सहयोग से कर रहा है।