वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पोलार्ड के अलावा युवराज सिंह और हर्शल गिब्स महज ऐसे दो बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाए हैं। युवराज सिंह ने ऐसा टी20 इंटरनेशनल मैच में किया था, जबकि गिब्स ने वनडे इंटरनेशनल मैच में।
श्रीलंकाई गेंदबाज अकिला धनंजया ने लंबे वक्त के बाद क्रिकेट में वापसी की थी। मुकाबले के चौथे ओवर में उन्होंने शानदार हैट्रिक लेकर अपनी वापसी को यादगार बनाने की ओर कदम बढ़ाया। अकिला ने अपनी हैट्रिक में लुईस, गेल और पूरन जैसे T20 के सूरमा बल्लेबाजों का शिकार किया। अकिला की हैट्रिक को देखने के बाद लगा कि अब इससे आगे और क्या। खेल तो खत्म हो गया। श्रीलंका ने जीत की ओर कदम बढ़ा दिए थे। क्योंकि, जो कैरेबियाई टीम 3.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन पर थी, 3.4 ओवर के बाद वो 52 रन पर ही 3 विकेट खो चुकी थी।
Take a bow, @KieronPollard55 🙌
The third player to hit six sixes in an over in international cricket! #WIvSL pic.twitter.com/SV2XuhodZY
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 4, 2021
लेकिन कायरन पोलार्ड ने मैच में 11 गेंदों पर 345 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 38 रन की पारी खेली। इस पारी के 36 रन उन्होंने सिर्फ 1 ओवर में बनाए। यानी, ओवर की 6 गेंदों पर 6 छक्के ठोककर। मैच की बात करें तो तीन मैचों की जारी टी20 सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने बल्लेबाजी करने के बाद विंडीज की टीम को 132 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में विंडीज ने धाकड़ शुरुआत की और कप्तान पोलार्ड के 6 छक्कों की बदौलत 4 विकेट से मैच अपने नाम किया। इस तरह सीरीज में भी 1-0 से श्रीलंका के खिलाफ विंडीज ने बढत हासिल कर ली है।