Hindi News

indianarrative

IPL 2021 SRH vs KKR: नीतीश राणा सनराइजर्स हैदराबाद पर जमकर बरसे, वॉर्नर की टीम के सामने 188 का टारगेट

SRH vs KKR

 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के तीसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) चेपक स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के सामने है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज  का फैसला किया और बोर्ड पर 187 रन लगा दिए हैं। यानी की जीत के लिए हैदराबाद को 188 रन बनाने होंगे। 

शुरुआत केकेआर ने बढ़िया की थी और गिल (15) का  पहला विकेट गिरने से पहले दोनों ओपनर नितीश राणा और शुबमन गिल ने मिला-जुला रवैया दिखाते हुए पावर-प्ले के 6 ओवरों में 50 रन जोड़कर बेहतरीन शुरुआत दी है। खासकर एक छोर पर नितीश राणा (Nitish Rana) एक छोर पर लगातार बरस रहे हैं और उन्होंने केकेआर को एक मजबूत स्कोर की उम्मीद दी है, तो वहीं नंबर तीन पर खेलने आए राहुल त्रिपाठी ने 29 गेंदों पर अच्छे 53 रन बनाए।

 

आईपीएल में दो टीमें ही ऐसी हैं जिनके कप्तान विदेशी हैं। हैदराबाद की कमान ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के हाथों में है तो कोलकाता की अगुआई इंग्लैंड के विश्व विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन कर रहे हैं। मॉर्गन को पिछले सीजन के बीच में ही दिनेश कार्तिक की जगह टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। हालांकि तब तक टीम लगातार हार के बाद जूझ रही थी।

आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 19 मुकाबले हुए हैं। कोलकाता ने 12 मैच जीते हैं, जबकि सनराइजर्स  7 में सफलता मिली (इस दौरान एक मुकाबला टाई रहा, जिसमें कोलकाता ने बाजी मारी)।

जहां तक बल्लेबाजी की बात है तो हैदराबाद के बाद कप्तान वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो के रूप में विस्फोटक ओपनिंग जोड़ी है जो शुरुआती छह ओवरों में तेज गति से रन बनाने में माहिर हैं। मिडिल ऑर्डर में अनुभवी केन विलियमसन, मनीष पांडे और युवा प्रियम गर्ग हैं जो तेजी से रन बनाने में माहिर हैं। जहां तक कोलकाता की बात है तो उसके पास भी शुभमान गिल के रूप में कुशल ओपनर हैं। अब यह देखना रोचक होगा कि गिल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी राहुल त्रिपाठी को सौंपी जाती है या फिर सुनील नरेन आते हैं। हालांकि नरेन के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मुश्किल लग रही है। मिडिल ऑर्डर में खुद कप्तान मॉर्गन, कार्तिक, नितीश राणा मोर्चा संभालेंगे।

रसेल रहे थे फ्लॉप

रसेल पिछले सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने 9 पारियों में 13 की औसत से 117 रन बनाए थे। वह किसी भी मैच में मैच विजेता प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और जमैका के इस खिलाड़ी पर अत्याधिक निर्भरता केकेआर को महंगी पड़ी थी। वहीं सुनील नरेन भी यूएई में नहीं चल पाए थे। केकेआर के पास अब उनके स्थान पर शाकिब अल हसन के रूप में अच्छा विकल्प है।

सनराइजर्स के लिए अच्छी खबर है कि भुवी फिट हैं। वह कूल्हे की चोट के कारण पिछली बार केवल चार मैच खेल पाए थे। भुवनेश्वर ने भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में शानदार वापसी की थी। आईपीएल में जिन टीमों के प्रदर्शन में निरंतरता रही है, उनमें सनराइजर्स हैदराबाद भी शामिल है। वह पिछले साल दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स से हार गई थी।

संभावित प्लेइंग XI

केकेआर:

शुभमान गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती

एसआरएच:

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और संदीप शर्मा