Hindi News

indianarrative

ड्रीम 11 वालों ध्यान दो, SRH बनाम KKR के मुकाबले के पहले जान लो जरुरी बातें, जरुर होगा फायदा

SRH vsKKR

आईपीएल का आज तीसरा मैच खेला जाएगा। सुपर संडे को दो विदेशी कप्तान टकराएंगे। चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। दोनों ही टीमें पहला मुकाबला जीतकर विजयी शुरुआत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पिछले सीजन में KKR प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी जबकि SRH दूसरे क्वालीफायर की बाधा को पार नहीं कर सकी थी।

केकेआर के लिए मोर्गन पहली बार पूर्णकालिक कप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे और ऐसे में सभी की निगाहें इंग्लैंड के वनडे विश्व कप विजेता कप्तान पर होंगी, जो कि दो बार के आईपीएल चैम्पियन को खोई प्रतिष्ठा दिलाने के लिये प्रतिबद्ध लगते हैं।  आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 19 मुकाबले हुए हैं। कोलकाता ने 12 मैच जीते हैं, जबकि सनराइजर्स  7 में सफलता मिली (इस दौरान एक मुकाबला टाई रहा, जिसमें कोलकाता ने बाजी मारी)।

रसेल रहे थे फ्लॉप

रसेल पिछले सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने 9 पारियों में 13 की औसत से 117 रन बनाए थे। वह किसी भी मैच में मैच विजेता प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और जमैका के इस खिलाड़ी पर अत्याधिक निर्भरता केकेआर को महंगी पड़ी थी। वहीं सुनील नरेन भी यूएई में नहीं चल पाए थे। केकेआर के पास अब उनके स्थान पर शाकिब अल हसन के रूप में अच्छा विकल्प है।

सनराइजर्स के लिए अच्छी खबर है कि भुवी फिट हैं। वह कूल्हे की चोट के कारण पिछली बार केवल चार मैच खेल पाए थे। भुवनेश्वर ने भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में शानदार वापसी की थी। आईपीएल में जिन टीमों के प्रदर्शन में निरंतरता रही है, उनमें सनराइजर्स हैदराबाद भी शामिल है। वह पिछले साल दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स से हार गई थी।

KKR की टीम

KKR की ओर से शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

वहीं शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस और कप्तान इयोन मोर्गन चार विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।

स्पिन विभाग में वरुण चक्रवर्ती नजर आ सकते हैं। उन्हें कुलदीप यादव और हरभजन सिंह से ऊपर वरीयता में रखा जा सकता है।

संभावित एकादश: शुभमन, त्रिपाठी, नितीश, शाकिब, मोर्गन (कप्तान), रसेल, कार्तिक (विकेटकीपर), कमिंस, चक्रवर्ती, नागरकोटी और कृष्णा।

SRH के कप्तान डेविड वार्नर विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं।

SRH की टीम

SRH के कप्तान डेविड वार्नर विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। टीम में राशिद खान इकलौते स्पिनर होंगे। राशिद और वार्नर के अलावा दो अन्य विदेशी खिलाड़ी केन विलियमसन और जेसन होल्डर हो सकते हैं। वहीं मनीष पांडे मध्यक्रम को मजबूती देंगे।

संभावित एकादश: वार्नर (कप्तान), साहा (विकेटकीपर), विलियमसन, पांडे, जाधव, समद, होल्डर, राशिद , भुवनेश्वर, नटराजन और संदीप।