Hindi News

indianarrative

विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच क्लेश का इस खिलाड़ी को हुआ फायदा, BCCI सौपेंगी टीम इंडिया की कैप्टेंसी!

courtesy google

टीम इंडिया में तकरार बढ़ती जा रही है। खबर है कि साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे, जबकि विराट कोहली ने वनडे सीरीज से अपनी दूरी बना ली है। ऐसे में बीसीसीआई के सामने कैप्टेंसी का संकट खड़ा हो गया है। बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच का क्लेश टीम इंडिया पर असर डालने लगा है। जिसके चलते वनडे सीरीज के लिए नए कप्तान का सिलेक्शन करना बोर्ड की मजबूरी बन गई है। बोर्ड के सामने फिलहाल एक ही नाम गूंज रहा है। वो है 'केएल राहुल' का नाम।

यह भी पढ़ें- करीना और अमृता के कारण आपके फेवरेट सेलेब्स पर भी मंडराया 'कोरोना' का साया, तैमूर और जंहागीर का होगा कोविड टेस्ट

दरअसल, रोहित शर्मा चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं और कोहली ब्रेक की वजह से वन-डे टीम से बाहर है। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच अनबन है। पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन ने भी दोनों की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ब्रेक में कुछ गलत नहीं, पर इसकी टाइमिंग और बेहतर हो सकती थी। अब दोनों की गैरमौजूदगी में वन-डे टीम के लिए कैप्टन की तलाश की जा रही है। वैसे भी केएल राहुल को वाइस कैप्टन बनाने की बात चल रही थी। ऐसे में बोर्ड उन्हें कप्तानी सौंप सकता है। इसके अलावा, बोर्ड के सामने वनडे के लिए ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर जैसे नाम भी हैं।

यह भी पढ़ें- जब देर रात बनारस की गलियों में निकले PM Modi, इन 10 फोटोज में देखें क्या हुआ फिर…

इन सभी को आईपीएल में कैप्टेंसी का अनुभव है और ये प्रेशर हैंडल करना भी जानते हैं। लेकिन केएल राहुल की ओर पलड़ा इसलिए भी भारी है, क्योंकि राहुल द्रविड़ केएल राहुल की बैटिंग और उनकी टेक्नीक को कई बार सपोर्ट करते आए है। ऐसे में दोनों के बीच की ट्यूनिंग टीम इंडिया के लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकती है। हालांकि द्रविड़ ने कभी भी खुले मंच पर राहुल को कप्तानी के लिए सपोर्ट नहीं किया है। हां, अगर बोर्ड उन्हें कप्तान के रूप में चुनता है तो निश्चित तौर पर कोच द्रविड़ उनकी राह को आसान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।