Hindi News

indianarrative

IPL 2021: कृष्णप्पा गौतम की बेस प्राइस 20 लाख थी, 9.25 करोड़ में इस टीम ने खरीदा

IPL, Krishnapa gowtham

IPL 2021के ऑक्शन कुल 298खिलाड़ियों की बोली लगी लेकिन किस्मत सिर्फ 57की ही चमक सकी। कर्नाटक के आलराउंडर के गौतम (Krishnappa Gowtham) को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने 9करोड़ 25लाख रुपये में खरीदा। उनका आधार मूल्य 20लाख रुपये था। कृष्णप्पा गौतम आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने हैं।

20 लाख के बेस प्राइस वाले चेतन सकारिया और शाहरुख खान के ऊपर भी जमकर पैसों की बरसात हुई। शाहरुख को 5.25करोड़ में पंजाब किंग्स की टीम ने खरीदा, जबकि चेतन को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.2करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया।  वहीं, क्रिस मौरिस आईपीएल इतिहास के अबतक के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने हैं, उनको राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 16.25करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया है। 

इन दो भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के अनकैप्ड खिलाड़ी राइली मेरिडिथ को पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ में खरीदा। अपने टी-20 करियर में उन्होंने अबतक 34 मैच खेले हैं और साथ ही 43 विकेट लेने में सफल रहे हैं। अबतक मेरिडिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है।