भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मेंटॉर होंगे। यानी की धोनी फिर से इंडियन जर्सी में दिखेंगे। हालांकि इस बार काम कुछ दूसरा होगा। धोनी मैदान में तो नहीं दिखेंगे, लेकिन मैदान के बाहर से कमाल करते दिखेंगे। इससे पहले धोनी सभी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की अगुआई की थी। धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को संन्यास का ऐलान कर दिया था।
कप्तानी की अथाह अनुभव रखने वाले माही का टीम इंडिया से जुड़ना लकी साबित हो सकता है। बीसीसीआई ने बुधवार रात टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया। इस दौरान कई नाम चौंकाने वाले रहे। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और शिखर धवन को टीम में जगह नहीं मिली है। धोनी के मेंटॉर बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई। फैंस ने अलग अलग प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। इनमें टीम इंडिया से दरकिनार किए गए अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और पूर्व ओपनर वसीम जाफर भी रहे। कार्तिक ने चयनकर्ताओं की तारीफ की वहीं जाफर ने मीम के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी।
MS Dhoni after making a surprise entry into the Indian dressing room for #t20worldcup2021 😄 pic.twitter.com/xhJtxqes7m
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) September 8, 2021
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश रहुल, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर) हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चकरवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाई खिलाड़ी : श्रेयस अय्यर, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर।
That is one HELL of a team . Well done selectors .
M S DHONI – that's a master stroke too 😉💞🙂
Congrats to everyone but more so to @ashwinravi99 and @chakaravarthy29 from my neck of the woods. Well done boys 👍❤️ https://t.co/ovJlGBH95g
— DK (@DineshKarthik) September 8, 2021