Hindi News

indianarrative

ICC T20 में मैदान पर लौट सकता है यॉर्कर्स का बादशाह, मनाने में लगे सिलेक्टर्स, ये है अपडेट

Lasith Malinga

टी20 वर्ल्ड कप कहां होगा कैसे होगा इसे लेकर फिलहला कोई अपडेट नहीं है। लेकिन एक अपडेट ऐसा है जिससे क्रिकेट के चाहने वाले एक्साइटेट हो सकते हैं। दरअसल श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते दिख सकते हैं। श्रीलंका के सिलेक्टर इसके लिए प्रयासरत हैं। श्रीलंका के सिलेक्टरों ने कहा है कि मलिंगा वर्ल्ड कप को लेकर बनाई गई योजना का हिस्सा हैं और वह जल्द ही उनसे इस पर बात करेंगे।

मलिंगा काफी समय से श्रीलंका टीम से बाहर चल रहे हैं। वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। श्रीलंका ने साल 2014 में फाइनल में भारत को हराकर टी-20 विश्व कप को अपने नाम किया था। मलिंगा ने टेस्ट फॉर्मेट और वन-डे इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है, लेकिन अनुभवी खिलाड़ी अक्टूबर-नवंबर के दौरान भारत में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप में श्रीलंकाई टीम में वापसी कर सकते हैं। मलिंगा आखिरी बार मार्च 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टी-20 मैच में श्रीलंका की जर्सी में नजर आए थे। तब से वह टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। मलिंगा अगर श्रीलंका की टी-20 टीम में वापसी करते हैं तो यकीनन उनकी गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा।

श्रीलंका राष्ट्रीय चयन समिति के चेयरमैन प्रमोद विक्रमासिंघे ने कहा कि वह आगामी टी-20 कार्यक्रम की योजनाओं और इस साल टी-20 विश्व कप को लेकर श्रीलंकाई दिग्गज से अगले कुछ दिनों में बातचीत करेंगे। नेशनल सिलेक्शन समिति के चेयरमैन प्रमोद विक्रमासिंघे ने एक अखबार से बातचीत में कहा, 'हम जल्द ही मलिंगा से बातचीत करेंगे। वह आगामी टी-20 दौरों के लिए हमारी योजनाओं में शामिल हैं, जिसमें अक्टूबर में होने वाला टी-20 विश्व कप शामिल है।'विक्रमासिंघे ने सभी को ध्यान दिलाया कि  मलिंगा श्रीलंका के महानतम खिलाड़यिों में से एक हैं और साथ ही कहा कि तेज गेंदबाज इस समय उपलब्ध विकल्पों में से बेहतर हैं।

अब लसिथ मलिंगा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में चयन के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि मैंने टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन टी 20 से नहीं। अपने करियर में, मैंने कई मौकों पर साबित किया है कि मैं लंबे ब्रेक के बाद वापस आ सकता हूं और अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं।