Hindi News

indianarrative

Turkish GP : हैमिल्टन ने शूमाकर के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की

Turkish GP : हैमिल्टन ने शूमाकर के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की

<p class="sp-descp">Lewis Hamilton wins Turkish GP: फॉर्मूला वन रेसर लुइस हैमिल्टन ने टर्किश ग्रां प्री खिताब जीतकर माइकल शूमाकर के 7 विश्व खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ब्रिटेन के फॉर्मूला-1 चालक मर्सिडीज टीम के लुइस हैमिल्टन ने रविवार को (Turkish Grand Prix) टर्किश ग्रां प्री खिताब जीता। (7th World title of Lewis Hamilton) हैमिल्टन का यह सातवां विश्व चैम्पियनशिप खिताब है और उन्होंने इसके साथ ही जर्मनी के दिग्गज माइकल शूमाकर के सबसे ज्यादा बार विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है (Formula-1 racer Lewis Hamilton equals Michael Schumacher's Record)। हेमिल्टन की इस सीजन की यह 10वीं जीत है (10th Victory of Hamilton this season)। रेस खत्म होने के बाद रेसिंग प्वाइंट के सर्जियो पेरेज दूसरे और फेरारी के सेबेस्टियन वीटल तीसरे स्थान पर रहे।</p>
हैमिल्टन ने छठे स्थान के साथ रेस की शुरुआत की और फिर पहले लैप के मध्य में वह तीसरे नंबर पर आ गए थे। हालांकि बाद में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम कर ली। वह दूसरे स्थान पर रहने वाले पेरेज से 25 सेकेंड आगे थे।

हैमिल्टन ने 2008 में पहली चैम्पियनशिप जीती थी। दिग्गज रैसर हेमिल्टन का अपनी टीम मर्सिडीज के साथ आठ सीजन में यह छठा और लगातार चौथा चैम्पियनशिप खिताब है। उनके करियर की ये 94वीं जीत है। वह 2014, 2015, 2017, 2018 और 2019 में यह खिताब जीत चुके हैं।

हैमिल्टन के करीबी प्रतिद्वंद्वी उनकी ही टीम के वाल्टेरी बोटास थे, लेकिन इस रेस में वह 14वें स्थान पर रहे। इसके बाद अब ब्रिटेन के चालक ने अंक तालिका में भी बोटास से काफी दूरी बना ली है। हैमिल्टन फिलहाल 307 अंक है जबकि बोटास 197 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। मर्सिडीज के ड्राइवर हैमिल्टन ने इसके साथ ही जर्मनी के माइकल शूमाकर के सबसे ज्यादा बार विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

35 वर्षीय ड्राइवर हैमिल्टन ने पिछले महीने ही पुर्तगाल ग्रां प्री खिताब जीतने के साथ ही सर्वाधिक रेस जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था और उन्होंने वहां भी शूमाकर के सर्वाधिक रेस जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ा था। शूमाकर ने 2000 से 2004 के बीच में लगातार पांच खिताब जीते थे और अब हैमिल्टन भी 2021 में इस कीर्तिमान को स्थापित कर सकते हैं और शूमाकर के और रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।.