Hindi News

indianarrative

Match Fixing: क्रिकेट पर हावी हैं मैच फिक्सर, 5 लोगों ने फिक्स कर दिया था इंग्लैण्ड और रांची के टेस्ट मैचों का नतीजा?

मैच फिक्सिंग के बारे में अल जजीरा ने दिखाई फर्जी रिपोर्ट!

भारत विरोधी एजेंडे में पश्चिमी मीडिया के साथ अब कतर बेस्ड अल जजीरा चैनल भी शामिल हो गया है। अल जजीरा ने एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट टेलिकास्ट की कि 2016 और 2017 में भारत में हुई टेस्ट सीरीज के कुछ मैच फिक्सड थे। इस पर आईसीसी ने संज्ञान लेते हुए जांच करवाई। लेकिन जांच में अफवाह के सिवाए कुछ नहीं मिला।

आईसीसी ने इंग्लैंड के खिलाफ 2016में हुए चेन्नई टेस्ट और 2017में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट को क्लीन चिट दे दी है। आईसीसी ने अल जजीरा की रिपोर्ट को भी खारिज कर दिया है। इसी रिपोर्टमें दावा किया गया था कि दोनों ही टेस्ट मैच फिक्स थे।

आईसीसी ने कहा कि खेल के जिस तरीके को फिक्स बताया गया, वो पूरी तरह से प्रत्याशित था लिहाजा इसे फिक्स कहना अकल्पनीय है। आईसीसी ने चैनल में दिखाये गए पांच कथित आरोपियों को भी क्लीन चिट दे दी है। आईसीसी ने कहा, उनका बर्ताव भले ही संदिग्ध हो लेकिन उनके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला है।

अल जजीरा ने अपनी डाक्यूमेंट्री ‘क्रिकेट्स मैच फिक्सर्स' में दावा किया था कि 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ और 2017 में रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट फिक्स थे।