टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम ने बड़ा बदलाव किया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नान फिलेंडर को आने वाले टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम का कोच नियुक्त किया गया है। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान की मेजबानी में होना है। खास बात है कि हेडन दो बार वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे हैं, वहीं फिलैंडर पूर्व नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज हैं।
पीसीबी के नए चेयरमैन रमीज राजा ने सोमवार को इसकी घोषणा की है। हेडन और फिलेंडर मिस्बाह-उल-हक और वकार यूनुस की जगह लेंगे। बता दें कि टीम के मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनुस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पाकिस्तान के दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने अपने कार्यक्राल खत्म होने के एक साल पहले ही कोच पद से इस्तीफा दे दिया।
क्रिकइंफो के हवाले से राजा ने कहा, “हेडन ऑस्ट्रेलियन हैं और उनके पास विश्व कप जीतने का अनुभव है। इसके अलावा वो खुद एक महान खिलाड़ी हैं। हेडन की गिनती ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने अपने करियर में 103 टेस्ट, 161 वनडे और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर फिलैंडर ने अपने करियर में 64 टेस्ट मैचों में 8 अर्धशतकों की मदद से 1779 रन बनाए जबकि इस फॉर्मेट में कुल 224 विकेट लिए। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 30 मैचों में कुल 41 विकेट झटके। उन्होंने 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले और 4 विकेट झटके।