शुभमन गिल के शुरुआती टेस्ट से बाहर होने के बाद मयंक अग्रवाल और कएल राहुल की किस्मत खुल सकती है। इन दोनों में से किसी एक को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का मौका मिल सकता है। सुभमन गिल मैदान से कम से कम दो महीनों तक दूर रह सकते हैं। ऐसी स्थिति में वो इंल्गैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे।
गिल के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया अभ अलग तरीके से टेस्ट सीरीज में उतरने की प्लानिंग कर रही है। कहा जा रहा है कि गिल की जगह रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत मयंक अग्रावल कर सकते हैं तो वहीं हनुमा विहारी को बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, एक अधिकारी ने एक सूत्र ने न्यूज़ चैनल को बताया है कि, नई गेंद के खिलाफ केएल राहुल का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है और वो निचले क्रम में टीम के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ हनुमा विहारी ने दिखाया है कि, उनके पास नई गेंद से खेलने की पूरी क्षमता है। आपको बता दें कि, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का मौका नहीं मिला था तो वहीं शुभमन गिल के बाहर होने से राहुल और मयंक के लिए रास्ता खुल गया है।
टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड में है, जहां 4 अगस्त से इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी। इस सीरीज को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं। इस वक्त टीम इंडिया के खिलाड़ियों को 20 दिनों का ब्रेक दिया गया है जिससे कि वो इस टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हो सकें। इस वक्त इंग्लैंड में मौजूग टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने परिवार के साथ ब्रेक का आनंद उठा रहे हैं।