Hindi News

indianarrative

मेलबर्न टेस्ट : पहले दिन भारत अच्छी स्थिति में

मेलबर्न टेस्ट : पहले दिन भारत अच्छी स्थिति में

<p id="content">भारत ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार का अंत एक विकेट के नुकसान पर 36 रनों के साथ किया। भारत ने पहले ही दिन आखिरी के सत्र में आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर कर दिया। भारत अभी भी आस्ट्रेलिया से 159 रन पीछे है।</p>
भारत ने मंयक अग्रवाल (0) के रूप में अपना पहला विकेट खोया। उन्हें मिशेल स्टार्क ने आउट किया। पदार्पण कर रहे शुभमन गिल 28 और चेतेश्वर पुजारा सात रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने मिलकर आस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया।

बुमराह ने चार, अश्विन ने तीन, सिराज ने दो और जडेजा ने एक विकेट लिया। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन उसके बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा टिक नहीं सके। आस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 48 रन मार्नस लाबुशैन ने बनाए। इतने रन बनाने के लिए लाबुशैन ने 132 गेंदों का सामना किया और चार चौके मारे। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 92 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली। मैथ्यू वेड ने 30 रन बनाए।.