Hindi News

indianarrative

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या को तैयार कर रहे धोनी- दे रहे स्पेशल ट्रेनिंग

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या को तैयार कर रहे धोनी

महेंद्र सिंह धोनी टी-20 विश्व कप 2021 में भले ही नहीं खेल रहे हों लेकिन मेंटोर के तौर पर टीम से जुड़े हुए हैं और मैचों पर बारिकी से नजर बनाए हैं। महेंद्र सिंह धोनी इस वक्त हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ तैयार कर रहे हैं, माही पांड्या को इसके लिए स्पेशल ट्रेनिंग दे रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान के हाथों हार के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में टीम इंडिया का सबकुछ दाव पर लगा है। टीम इंडिया को अगर सेमीफाइनल की राह आसान करना है तो हर हाल में कीवी टीम को 31 अक्टूबर को होने वाले मैच में हराना होगा। इसके साथ ही अगर विराट टीम न्यूजीलैंड को हराती है तो वह दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में इतिहास रचने में कामयाब रहेगी क्योंकि, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप में अब तक हरा नहीं पाई है।

Also Read: भारत को 28 साल बाद दिलाया वर्ल्ड कप, कोहली-रोहित को तराशा अब वो पाकिस्तान का बनेगा कोच?

इस मैच से पहले हार्दिक पांड्य के सेलेक्शन और उनकी फिटनेस को लेकर खूब चर्चा हो रही है। हालांकि, हार्दिक बॉलिंग करते नजर आए हैं और पूरी तरफ फिट लग रहे हैं। हरफनमौला ऑलराउंडर को कैसे केन विलियमसन की टीम के खिलाफ धमाल मचाना है इसकी सलाह उनको मेंटोर एमएस धोनी देते नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर कई फोटो सामने आए हैं जिसमें उनके प्रैक्टिश सेशन के दौरान माही बैटिंग की क्लास देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान धोनी उनको शॉट पर फोकस करना और किस शॉट को किस तरह खेलना है यह बताते हुए नजर आ रहे हैं।

Also Read: T20 WC, IND vs NZ: कीवियों के खिलाफ विराट ने दिए बदलाव के संकेत, धोनी के चहेते को मिल सकता है मौका

माही की बातों को हार्दिक गौर से सुन रहे हैं और देख रहे हैं। बता दें कि, पाकिस्तान के खिलाफ पांड्या का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका था और वह 9 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 11 रन ही बना सके थे। इसके साथ ही वो बल्लेबाजी के दौरान अपना कंधा भी चोटिल कर बैठे थे। लगातार उठ रहे सवालों के बाद पांड्या ने पिछले दो दिन से बॉलिंग करने की शुरुआत की है। BCCI ने अपने ट्विटर पर फोटो शेयर की है, जिसमें हार्दिक पांड्या बैटिंग और गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं।