Hindi News

indianarrative

MI vs RCB IPL 2021: रोमांचक मैच में विराट कोहली की सेना ने मुंबई के जबड़े से छिनी जीत

MI vs RCB IPL 2021

एबी डिविलियर्स की धमाकेदार पारी और हर्षल पटेल की धारदार गेंदबाजी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया है और जीत के साथ आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत की है। 2013 से एक बार भी आईपीएल सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जीत हासिल नहीं हुई है। मुंबई से मिले 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत खराब रही, जब पावर-प्ले में उसने दोनों ओपनरों वॉशिंगटन सुंदर और रजत पाटीदार को सस्ते में गंवा दिया, लेकिन इस खराब शुरुआत को विराट और मैक्सवेल ने पीछे छोड़ते हुए आरसीबी को फिर से मुकाबले में ला दिया। पर ये दोनों आउट हुए, तो एक छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया, लेकिन अच्छी बात यह रही कि एक छोर पर आतिशी एबी डिविलियर्स खड़े रहे और उन्होंने आरसीबी को ऐसे हालात में पहुंचा दिया, जहां उसे आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन की दरकार थी जिसे बैंगलोर के बल्लेबाजों ने मैच के आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।

विराट कोहली और नए ओपनर वॉशिंगटन सुंदर के तेवर तो बहुत ही सकारात्मक थे, लेकिन कोहली को छोड़कर पावर-प्ले के शुरुआती छह ओवरों में दूसरे छोर पर दूसरे बल्लेबाजों को चली नहीं। एक बार फिर मुंबई इंडियंस सीजन का पहला मैच जीतने में नाकाम रही है। 2013 से ये लगातार 9वां सीजन है, जब 5 बार की चैंपियन अपना पहला ही मैच हारी है।

इसके पहले मुम्बई इंडियंस ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में जारी आईपीएल के 14वें सीजन के उद्घाटन मुकाबले में बैंगलोर के सामने 160रनों का टारगेट रखा है। टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने निर्धारित 20ओवरों में 9 विकेट पर 159रन बनाए। उसके लिए क्रिस लिन ने सबसे अधिक 49र न बनाए। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31, ईशान किशन ने 28रनों का योगदान दिया।

बैंगलोर की ओर से हर्षल पटेल ने पांच विकेट लिए जबकि जेमिसन और सुंदर को एक-एक सफलता मिली। पटेल ने अंतिम ओवर में एक भी रन नहीं दिया जबकि तीन विकेट हासिल किए। इस ओवर में मुम्बई के कुल चार विकेट गिरे।